Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष, राजनाथ देंगे जवाब

Aryan
21 July 2025 9:50 AM IST
आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष, राजनाथ देंगे जवाब
x
भाजपाईयों ने कहा विपक्ष के लोगों का जवाब देंगे

नई दिल्ली। आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। इसके लिए विपक्ष के लोगों ने रणनीति भी बनाई है। प्रधानमंत्री की जगह राजनाथ सिंह विपक्ष को जवाब देंगे। वहीं मौजूदा सरकार के मंत्रियों ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बात कही है।

संसद में हंगामे की आशंका

संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा भी विपक्ष के लोग महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।

विपक्ष को जवाब देंगे

रिजिजू ने कहा, 'बैठक में सरकार ने संसद के सुचारु संचालन के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा, हम ऑपरेशन सिंदूर समेत किसी भी विषय पर चर्चा से भाग नहीं रहे हैं।

राजनाथ सिंह देंगे जवाब

संसद में विपक्ष के लोगों के सवालों का जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ देंगे। रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री की जगह दोनों सदनों में जवाब देंगे। इससे पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एकजुट विपक्ष ने सरकार से मांग की कि ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के बयानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जवाब दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर समेत सभी मुद्दों पर नियमानुसार चर्चा को तैयार है। पीएम मोदी से जवाब की मांग पर रिजिजू ने कहा कि विदेश यात्राओं को छोड़ दिया जाए, तो प्रधानमंत्री सत्र के दौरान हमेशा संसद में रहते हैं। केंद्रीय मंत्री अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों पर जवाब देने के लिए उपलब्ध होते हैं। विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर व चीन पर भी चर्चा की मांग उठाई।

Next Story