Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Monsoon Session: आप सड़क का व्यवहार संसद में कर रहे हैं...विपक्ष पर भड़के ओम बिरला, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Shilpi Narayan
23 July 2025 12:55 PM IST
Monsoon Session: आप सड़क का व्यवहार संसद में कर रहे हैं...विपक्ष पर भड़के ओम बिरला, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
x
विपक्षी सांसदों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं। सदन की मर्यादा बनाए रखें।

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है और इसकी शुरुआत भी हंगामे से हुई। वहीं दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से सिमट गई। ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR समेत कई अहम मुद्दे विपक्ष की चर्चा वाली लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि विपक्ष के हंगामों के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा है

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। बुधवार को जब विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने विपक्षी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सड़क का व्यवहार संसद में कर रहे हैं। ये देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी।

बता दें कि विपक्षी सांसदों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं। सदन की मर्यादा बनाए रखें। हालांकि लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ है। विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा है।

विपक्षी सांसदों ने बिहार में एसआईआर को लेकर किया हंगामा

निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान 'बिहार में रेल परियोजनाएं' विषय पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने बिहार में एसआईआर को लेकर हंगामा किया। सांसदों के हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि संसद हमारे गौरवशाली लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है। सांसदों से मेरी अपेक्षा रहती है कि संसद के अंदर आपका आचरण, व्यवहार, कार्यपद्धति मर्यादित रहना चाहिए। देश की जनता ने आपको यहां पर उनकी आवाज, उनकी चुनौतियों, उनकी अपेक्षाएं और देश के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भेजा है।

Next Story