Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मस्जिद मामला: इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर को बताया भाजपा का एजेंट, बोले- BJP के इशारे पर कर रहे काम...

Anjali Tyagi
6 Dec 2025 4:24 PM IST
मस्जिद मामला: इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर को बताया भाजपा का एजेंट, बोले- BJP के इशारे पर कर रहे काम...
x

कोलकाता। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने टीएमसी (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर पर तीखा हमला बोला है, उन्हें "मानसिक रूप से बीमार" बताया है और आरोप लगाया है कि वे "भाजपा के इशारे पर काम कर रहे" हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा की।

क्या बोले इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि हुमायूं कबीर मानसिक तौर पर बीमार है अपनी सियासत को चमकाने के लिये मस्जिद का सहारा ले रहा है। हुमायूं कबीर वहीयाता आदमी है। बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। मसूद ने हुमायूं कबीर को भाजपा का एजेंट बताया और आरोप लगाया कि वे नफरत फैलाकर भाजपा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मस्जिदें इबादत के लिए होती हैं, राजनीति के लिए नहीं। उन्होंने कबीर पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

मस्जिद को राजनीति से दूर रखने की अपील

मसूद ने आगे कहा कि भाजपा और उसके लोग मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत फैलाने का काम करते हैं, कबीर भी वही कर रहे हैं। अगर आपको मस्जिद बनानी है, तो बनाइए, तमाशा क्यों कर रहे हैं? अपनी राजनीति को चमकाने के लिए आप मस्जिद का इस्तेमाल करेंगे? मस्जिद सिर्फ इबादत के लिए है। मसूद ने मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि इस तरह की विभाजनकारी बातें समुदाय के लिए नुकसानदेह हैं।

टीएमसी से कार्रवाई की मांग

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुमायूं कबीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि यह तमाशा बंद होना चाहिए।

Next Story