Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मदर डेयरी ने घटाया दूध, पनीर के दाम, 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें

Aryan
16 Sept 2025 5:02 PM IST
मदर डेयरी ने घटाया दूध, पनीर के दाम, 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें
x
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने जीएसटी परिषद के इस फैसले का स्वागत किया है।

नई दिल्ली। जीएसटी में सुधार के बाद मदर डेयरी ने अपने ट्रेटा पैक दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है। बता दें, कि सरकार ने कई जरूरी खाद्य सामग्री पर टैक्स की दरें घटा दी हैं। कंपनी ने जानकारी साझा किया है कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

टैक्स में मिलेगी राहत

मदर डेयरी के मुताबिक, अब एक लीटर यूएचटी टोन्ड दूध का ट्रेटा पैक पहले के 77 रुपये की जगह 75 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही 200 ग्राम पनीर का दाम 3 रुपये कम करके 92 रुपये कर दिया गया है। जबकि 500 ग्राम मक्खन अब 305 की बजाय 285 रुपये में मिलेगा। आइसक्रीम की कीमतों में भी भिन्न- भिन्न प्रकार के आधार पर 1 से 20 रुपये तक की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों के तहत अब यूएचटी दूध, पनीर, पराठा, खाखरा, चपाती एवं पिज्जा ब्रेड जैसी कई खाद्य सामग्री को जीएसटी फ्री कर दिया है। इसके अलावा, पैकेज्ड स्नैक्स, चॉकलेट, सॉस, जूस और कॉफी जैसे उत्पादों पर भी टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इन पर 12 और 18 प्रतिशत की दरें लागू थीं। टैक्स में राहत का सीधा असर उपभोक्ताओं पर दिखने लगा।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने जीएसटी परिषद के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और पोषण से भरपूर उत्पादों तक बेहतर मूल्य पर पहुंच मिलेगी। उन्होंने कहा कि कर स्लैब में कटौती पैकेज्ड और वैल्यू-एडेड डेयरी प्रॉडक्ट्स को आम लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय बनाएगी।


Next Story