
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दो बच्चों की मां बनी...
दो बच्चों की मां बनी प्यार की दीवानी, बहन के दूल्हे संग फरार; पति ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अपनी छोटी बहन के होने वाले दूल्हे के साथ फरार होकर न सिर्फ अपना घर बर्बाद किया, बल्कि अपनी बहन का वैवाहिक भविष्य भी अंधकार में डाल दिया। यह मामला न केवल सामाजिक रिश्तों की विडंबना उजागर करता है, बल्कि इसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी करीब 12 वर्ष पहले बुलंदशहर जिले के थाना देहात क्षेत्र के गांव पोडरी निवासी रोहिनी से हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं और उनका परिवार सामान्य रूप से रह रहा था। इसी दौरान पीड़ित की छोटी साली का रिश्ता गांव गगारी अगौता मिल निवासी मोनू नामक युवक के साथ तय हुआ। रिश्ते की औपचारिकताओं के दौरान मोनू की मुलाकात दूल्हे की होने वाली साली यानी रोहिनी से हुई, और यहीं से कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।
पीड़ित पति के अनुसार, मोनू ने बातचीत के बहाने उसकी पत्नी का फोन नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लगी। आरोप है कि मोनू ने रोहिनी को शादी का झांसा देकर भावनात्मक रूप से अपने जाल में फंसा लिया। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं, और आखिरकार रोहिनी अपने परिवार को छोड़कर मोनू के साथ भाग गई।
12 नवंबर की सुबह रोहिनी घर से यह कहकर निकली कि वह अपने कार्यस्थल जा रही है, लेकिन लौटकर नहीं आई। जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला, तो पति ने घर की तलाशी ली। इस दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी घर में रखे 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई है। तब जाकर पति को पूरा मामला समझ में आया।
पत्नी और बच्चों को लेकर चिंता में डूबे पीड़ित ने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन असफल रहा। आखिरकार उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। आदेश मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोनू और उसके भाई लोकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।
यह मामला न सिर्फ वैवाहिक विश्वासघात की मिसाल बन गया है, बल्कि इसने एक पूरे परिवार का भविष्य प्रभावित कर दिया। पीड़ित पति अपनी पत्नी की करतूत से टूट चुका है और दो मासूम बच्चों का भविष्य अब एक सवाल बन गया है। वहीं, छोटी बहन का रिश्ता टूटने से उसके परिवार में भी तनाव का माहौल है।
आसपास के गांवों में लोग इस घटना को चर्चा का विषय बनाए हुए हैं, और कई लोग इसे सामाजिक मूल्यों में लगातार गिरावट का उदाहरण मान रहे हैं। पुलिस की जांच आगे क्या मोड़ लेती है, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इतना तय है कि प्रेम के नाम पर लिया गया यह फैसला कई जिंदगीयों को बुरी तरह प्रभावित कर चुका है।




