Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

MP Board Topper List: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित! बेटियों ने एक बार फिर मारी बाजी, जानें किसने किया टॉप

Aryan
6 May 2025 11:15 AM IST
MP Board Topper List: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित! बेटियों ने एक बार फिर मारी बाजी, जानें किसने किया टॉप
x
कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल, तो 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। टॉपर लिस्ट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्रों ने अपनी काबिलियत से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। हर बार की तरह बेटियों ने बाजी मार ली। कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल, तो 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है।

कितना प्रतिशत रहा परिणाम

इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% रहा।

इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.48% रहा।

एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट

प्रज्ञा जायसवाल ने 100 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ सेकेंड टॉपर बने।

जबलपुर की शैजाह फातिमा 498 अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं।

एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट

इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। प्रियल ने 98.4 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

टॉपरों को मिलेगा इनाम

मध्य प्रदेश सरकार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को लैपटॉप मिलेंगे। इसके अलावा टॉपर छात्राओं को सरकार की ओर से स्कूटी भी दी जा सकती है।

असफल छात्रों को दोबारा मिलेगा मौका- सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 17 जून से मध्य प्रदेश में दोबारा परीक्षा होगी, इसमें फेल होने वाले तो शामिल होंगे। साथ ही में यदि कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकता है। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।

Next Story