Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शिबू सोरेन को पद्म भूषण दिए जाने पर सांसद पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना! जानें क्या कहा...

Aryan
26 Jan 2026 2:43 PM IST
शिबू सोरेन को पद्म भूषण दिए जाने पर सांसद पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना! जानें क्या कहा...
x
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के हृदय और विचारों में और लद्दाख से केरल तक, राजस्थान से असम तक देश के आदिवासी समाज के बीच स्व. बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे।

नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिवंगत पिता और वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। इस कड़ी में लगातार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वहीं, बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज यानी सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

पप्पू यादव ने लिखा

अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी आदिवासी अस्मिता, अधिकार, पहचान के प्रतीक हैं। उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। पद्म भूषण देना मोदी सरकार की आदिवासी समाज के प्रति हीन भावना का परिचायक है। आजादी के बाद का सर्वोच्च आदिवासी राजनेता, संथाली संघर्ष संस्कृति मतलब गुरुजी किसी सम्मान के मोहताज नहीं है।

भारत मां के सच्चे सपूत थे

दूसरी ओर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के हृदय और विचारों में और लद्दाख से केरल तक, राजस्थान से असम तक देश के आदिवासी समाज के बीच, भारत मां के सच्चे सपूत, स्व. बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे।

उन्होंने लिखा कि हम सबके प्रिय, सम्माननीय और आदरणीय बाबा स्व. दिशाेम गुरुजी शिबू सोरेन जी को पद्म भूषण सम्मान से घोषणा के लिए, झारखंड की समस्त जनता की ओर से मै केंद्र सरकार को हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं। स्व. दिशोम गुरुजी का जीवन राजनीतिक सीमाओं से कहीं परे, अनंत तक जाता है। उनका संपूर्ण जीवन समता, समावेशी और सामाजिक न्याय, अस्मिता, आदिवासी पहचान, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा शोषित-वंचित वर्गों के हक और अधिकारों के लिए किए गए विराट संघर्ष का साक्षी रहा है।

Next Story