Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

MP: प्रेमी को बुलाती थी भाई बताकर, पति को लगाया चूना! लुटेरी दुल्हन गैंग का हुआ पर्दाफाश...

Aryan
15 Jan 2026 4:30 PM IST
MP: प्रेमी को बुलाती थी भाई बताकर, पति को लगाया चूना! लुटेरी दुल्हन गैंग का हुआ पर्दाफाश...
x
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल एक चालबाज गिरोह ने दूसरी शादी का इंतजार करने वाले एक व्यक्ति की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। गिरोह ने अपने 'लुटेरी दुल्हन' को नकली बनाकर उस इंसान को लूट लिया। जानकारी के अनुसार, सिमरिया सागर के रहने वाले मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी का स्वर्गवास हो चुका था, लेकिन घर बसाने के लिए एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश थी। इसी लाचारी का फायदा उठाकर ठग गिरोह ने एक साजिश रची और एक महिला को नकली पत्नी बनाकर किसी के जिंदगी खराब कर दी।

साजिश का बुना जाल

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी साजिश का खेल कोठार निवासी बलराम नागवंशी ने रचा था। उसने मधु को शादी का झांसा दिया और अपने साथी शिवजी टांडेकर, मुकेश यदुवंशी के साथ मिलकर संध्या विश्वकर्मा को मधु के सामने पेश कर दिया। शादी के नाम पर बलराम ने पीड़ित मधु से 10 हजार रुपये लिए और संध्या को उसकी पत्नी बनाकर विदा कर दिया।

नकली दुल्हन संध्या कुछ दिन रही पत्नी बनकर

योजनानुसार, संध्या लगभग15-20 दिनों तक मधु के घर में पत्नी बनकर रही ताकि किसी को भी उस पर संदेह न हो। विश्वास जीतने के बाद संध्या ने अपने असली प्रेमी को अपना छोटा भाई बताकर ससुराल बुला लिया। एक दिन मौका देखकर संध्या और उसका प्रेमी घर में रखी बाइक, चांदी की चेन, मोबाइल फोन और यहां तक कि घर का कीमती सामान और राशन लेकर फरार हो गए।

मधु विश्वकर्मा ने नवेगांव थाने में लगाई गुहार

अचानक मधु को अहसास हुआ कि उसके साथ बड़ा धोखा हो गया है, तो उसने तत्काल नवेगांव थाने में जाकर गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार सदस्यों संध्या विश्वकर्मा, बलराम नागवंशी, मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर के खिलाफ नई न्याय संहिता की धारा 83, 61(2), 303(2), 318(3) और 3(5) के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी महिला का प्रेमी अब तक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।


Next Story