
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- MP: गणेश विसर्जन...
MP: गणेश विसर्जन समारोह में पथराव, 7 लोग हुए घायल, दो समुदायों के बीच तनाव!

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में गणेश विजर्सन के समारोह में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पथराव की घटना सामने आई। जिससे आस-पास का माहौल बिगड़ गया। दरअसल इस घटना में दो समुदाय आमने-सामने हो गए, जिसमें 7 लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक दरअसल, लालबाग थाना इलाके के बिरोदा गांव में सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था, लेकिन चंद्र ग्रहण के कारण एक प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जाना था। इस दौरान पंडाल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। पाठ समाप्त होते ही पथराव शुरू हो गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
7 आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करेगी। घटना के कारणों की जांच जारी है
अब कैसी है स्थिति
बता दें कि रविवार देर रात तक पुलिस पूरे गांव में फ्लैग मार्च करती रही। गांव में तनाव जरूर है, लेकिन हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।