Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सांसदों ने प्रधानमंत्री को दी बधाई, जानें इशारे में पीएम ने क्या कहकर राहुल पर कसा तंज

Aryan
5 Aug 2025 12:11 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सांसदों ने प्रधानमंत्री को दी बधाई, जानें इशारे में पीएम ने क्या कहकर राहुल पर कसा तंज
x
मानसून सत्र के दौरान एनडीए की पहली बैठक संसद भवन के परिसर में की गई, इसमें भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद ने हिस्सा लिया

नई दिल्ली। मानसून सत्र के दौरान आज एनडीए सांसदों की पहली बैठक हुई है। बैठक में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर हर महादेव की गूंज एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को संबोधित किया। अमित शाह और राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले नए सदस्यों जैसे उज्ज्वल निकम, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला जैसे दिग्गज लोगों का परिचय कराया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि सरकार ने कारगर तरीके से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बहस में संसद के सामने रखा। आगे पीएम ने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में सेल्फ गोल किया है। उन्होंने इस दौरान किसी का नाम लिए बिना राहुल गांधी पर सीधा तंज कसा। उन्होंने बचपना किया, वो कुछ भी बोलते रहते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है, देश ने भी उनका बचपना देख लिया है।

मानसून सत्र के दौरान एनडीए की पहली बैठक

मानसून सत्र के दौरान एनडीए की ये पहली बैठक है। यह महत्वपूर्ण बैठक संसद भवन के परिसर में की गई। इसमें भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद ने हिस्सा लिया है। सभी एनडीए सांसदों के लिए इस बैठक में मौजूद रहना अनिवार्य था।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एनडीए सांसदों की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी। दूसरी ओर पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सांसदों ने संवेदना व्यक्त की ।

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद विरोधी अभियान

यह एक आतंकवाद विरोधी अभियान था, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में इस महत्वपूर्ण अभियान को लेकर देश की सुरक्षा चुनौतियों और संसदीय चर्चा में छाए कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की है।


Next Story