Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग की खबरों के बीच दिया ये रिएक्शन, श्रेयस अय्यर संग अफवाहों का उड़ाया मजाक

Shilpi Narayan
1 Dec 2025 7:00 PM IST
मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग की खबरों के बीच दिया ये रिएक्शन, श्रेयस अय्यर संग अफवाहों का उड़ाया मजाक
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कुछ हफ्ते पहले तब सुर्खियों में आईं जब सोशल मीडिया पर धनुष के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें सामने आईं। एक-दूसरे के पोस्ट पर उनके कमेंट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए और इनसे अटकलों को हवा मिली।


हालांकि दोनों में से किसी ने भी अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। अब पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि मृणाल पिछोले कुछ महीनों से क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं और वे चीजों को लो-प्रोफाइल रख रहे हैं। पोस्ट के वायरल होने के एक दिन बाद मृणाल ठाकुर ने इस पर रिएक्शन दिया।


मृणाल ने सीधे तौर पर डेटिंग की अटकलों का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने बारे में 'अफवाहों' को हंसी में उड़ा दिया और कहा कि ये सब फ्री पीएआर का काम है। मृणाल ठाकुर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।


जिसमें ऐसा लग रहा था कि वह अपने बारे में उड़ रही डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट कर रही हैं। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अफवाहों पर बात नहीं की, लेकिन उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हंस रही हैं और उनकी मां उन्हें चंपी दे रही हैं।


अपने मजेदार कैप्शन में उन्होंने श्रेयस अय्यर से जुड़ी अफवाहों पर मजाक उड़ाया है। उन्होंने लिखा कि वे बात करते हैं हम हंसते हैं। P.S. अफवाहें फ्री PR हैं और मुझे फ्री चीजें पसंद हैं।


बता दें कि वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया है कि मृणाल और श्रेयस अय्यर कुछ महीनों से चुपचाप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनका रिश्ता अभी शुरुआती स्टेज में है। पोस्ट में दावा किया गया है कि वे अपने रिश्ते को सीक्रेट रख रहे हैं क्योंकि वे बेवजह मीडिया अटेंशन नहीं चाहते हैं। हालांकि, मृणाल के लेटेस्ट पोस्ट से पता चलता है कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं हो सकती है।


मृणाल ने हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी अगली रोमांटिक ड्रामा ‘दो दीवाने शहर में’ अनाउंस की। मेकर्स ने पहले एक क्रिएटिव टाइटल रिवील टीजर पोस्ट किया, उसके बाद पहला पोस्टर जिसमें मृणाल और सिद्धांत हैं। फिल्म 20 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।

Next Story