
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 25 करोड़ की धोखाधड़ी...
25 करोड़ की धोखाधड़ी में IPS अधिकारी का पति गिरफ्तार, ठगी के लिए अपनाया था ये नया रास्ता

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मंगलवार को एक बड़े धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र कैडर की IPS अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला करीब ₹24.78 करोड़ की ठगी से जुड़ा है।
चव्हाण पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में थे, जहां वे मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य केस में पूछताछ का सामना कर रहे थे। अब EOW ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया है।
EOW चव्हाण के खिलाफ दो अलग-अलग ठगी के मामलों की जांच कर रही है। शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ने मुंबई की एक अदालत में याचिका दाखिल कर चव्हाण की कस्टडी की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया और फिर उनकी गिरफ्तारी हुई।
पहले मामले में चव्हाण पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई, ठाणे और पुणे में राज्य सरकार के कोटे के फ्लैट सस्ते दामों पर दिलाने के नाम पर 20 लोगों से ₹24.78 करोड़ की ठगी की।
दूसरे मामले में चव्हाण पर सूरत के एक व्यवसायी और अन्य लोगों से ₹7.42 करोड़ की ठगी करने का आरोप है।
मार्च में EOW ने इस मामले में चव्हाण की पत्नी और IPS अधिकारी रश्मि करंदीकर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे पति के साथ हुए वित्तीय लेन-देन से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए थे।
हालांकि, उस समय करंदीकर ने कोई जवाब नहीं दिया और जांच एजेंसी को बाद में बयान दर्ज कराने की बात कही थी।