Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दे रखी है धमकी

Shilpi Narayan
11 Aug 2025 8:30 PM IST
कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दे रखी है धमकी
x

मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से मुसीबत का सामना कर रहे हैं। वहीं कपिल के कनाडा वाले कैफे पर 2 बार हमला हुआ है। साथ ही हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। वहीं बिश्नोई गैंग ने कॉमेडियन को जान से मारने की धमकी थी। हालांकि अब इस मामले में पुलिस सख्त हो गई है। मुंबई पुलिस ने संज्ञान लेते हुए धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी

बता दें कि बिश्नोई गैंग की तरफ से अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सलमान खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में नजर आए थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी करके धमकी दी कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे वह मार देंगे।

फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी लड्डी ने ली थी

दरअसल, पिछले महीने यानी जुलाई की 10 तारीख कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर फायरिंग करने वालों ने पोस्ट किया था। 10 से 12 राउंड फायर कैफे पर किए। पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी।

हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली

हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। अब नए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। कपिल के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर दूसरी बार फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताता है। गोल्डी ने यह दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया।

Next Story