Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Mumbai: रेलवे की लापरवाही ने ली चार बच्चों की जान, यवतमाल के दारव्हा में पानी से भरे गड्ढे में डुबने से घुटा दम

Aryan
21 Aug 2025 11:41 AM IST
Mumbai: रेलवे की लापरवाही ने ली चार बच्चों की जान, यवतमाल के दारव्हा में पानी से भरे गड्ढे में डुबने से घुटा दम
x
रेलवे फ्लाईओवर के पास खंभा लगाने के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था

मुंबई। मुंबई में आज बारिश से राहत मिली है। लगभग एक हफ्ते बाद शहर में धूप निकली है। कल रात भी महानगर में बारिश नहीं हुई थी। इसी दौरान यवतमाल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यवतमाल जिले के दारव्हा में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने जानकारी दी कि बच्चे दारव्हा रेलवे स्टेशन के पास खेल रहे थे, रेलवे फ्लाईओवर के पास खंभा लगाने के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था। उसमें ही बच्चे खेलते-खेलते गिर पड़े। पुलिस ने मृतक बच्चों के नाम रिहान असलम खान, गोलू पांडुरंग नारनवरे, सौम्या सतीश खड़सन एवं वैभव आशीष बोथले बतया है।

मध्य एवं पश्चिम रेलवे की सेवाओं में विलंब

इस घटना के बाद मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे पर उपनगरीय सेवाओं में विलंब हुआ। वहीं, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम की बसें सामान्य रूप से सेवा में हैं।

बारिश की तीव्रता की वजह से उड़ानें तथा रेल सेवाएं बाधित थीं

बारिश की तीव्रता की वजह से उड़ानें तथा रेल सेवाएं बाधित थीं। लेकिन मौसम विभाग के जानकारी देने के बाद से एवं खिली धूप को देखते हुए जनजीवन फिर से पटरी पर लौट आया है। बता दें, भारी बारिश ने में मुंबई महानगर में तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए थे।

स्कूल तथा कॉलेज खोले गए

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं 15 घंटे की रुकावट के बाद फिर से शुरू हो गई है, इससे यात्रियों को राहत मिली है। जबकि, बारिश के दौरान बंद स्कूल तथा कॉलेज को खोल दिया गया है।


Next Story