
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मुशर्रफ ने पाकिस्तान...
मुशर्रफ ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाबी अमेरिका को सौंप दी, CIA अधिकारी ने किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने बताया कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाभी अमेरिका को सौंप दी थी। जॉन के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान पर करोड़ों डॉलर खर्च करके मुशर्रफ को effectively “खरीद” लिया था।
जॉन किरियाकू ने यह भी कहा कि साल 2002 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के कगार पर थे, जबकि दिसंबर 2001 में ही भारतीय संसद पर हमला हुआ था। इस समय पाकिस्तान में आम जनता गरीबी और भूख के कगार पर थी, जबकि भ्रष्टाचार चरम पर था और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो खाड़ी देशों में आलीशान जीवन जी रही थीं।
किरियाकू ने बताया कि अमेरिका तानाशाहों के साथ काम करना पसंद करता था क्योंकि इस स्थिति में आम जनता और मीडिया की परवाह नहीं करनी पड़ती थी। इस प्रकार, मुशर्रफ अमेरिका की इच्छानुसार काम करते थे। अमेरिका ने पाकिस्तान को सहायता के रूप में कई मिलियन डॉलर दिए, जिससे मुशर्रफ प्रशासन अमेरिकी हितों के अनुकूल रहा।
पूर्व CIA अधिकारी ने यह भी कहा कि मुशर्रफ का पूरा ध्यान सेना को खुश रखने पर था और वह केवल दिखावा करते थे कि भारत के खिलाफ आतंकवाद पर लगाम लगाई जा रही है। असल में, उनकी सेना अलकायदा या आतंकी गतिविधियों की परवाह नहीं करती थी और सिर्फ भारत पर फोकस रखा गया था।
किरियाकू के अनुसार, मुशर्रफ के कार्यकाल में पाकिस्तान की सेना भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देती रही, जबकि अमेरिका के साथ सहयोग का केवल ढोंग किया गया। यह खुलासा पाकिस्तान और अमेरिका के बीच छुपे हुए रणनीतिक संबंधों पर नई रोशनी डालता है।




