Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुस्तफिजुर रहमान KKR से होंगे रिलीज! विवाद के बाद के बाद BCCI ने जारी किया बड़ा बयान

Shilpi Narayan
3 Jan 2026 12:33 PM IST
मुस्तफिजुर रहमान KKR से होंगे रिलीज! विवाद के बाद के बाद BCCI ने जारी किया बड़ा बयान
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुई हिंदू विरोधी घटनाओं से भारत में बवाल मचा हुआ है। यहां तक कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है। उन्हें आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन अब मुस्तफिजुर के खेलने पर संशय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुस्तफिजुर को लेकर केकेआर से बात की है और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में रखने के लिए कहा है।

टीम से रिलीज करने का दिया निर्देश

BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल ही में जो भी हो रहा है, उसे देखते हुए BCCI ने KKR फ्रेंचाइजी को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है और BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट के लिए कहते हैं, तो BCCI उस रिप्लेसमेंट की इजाजत देगा।

देश के कई लोगों ने दिया बयान

केकेआर और मुस्तफिजुर का देश में काफी विरोध हुआ। वहीं इस मामले में संगीत सोम ने भी आपत्ति जताई थी। दरअसल, KKR प्रबंधन के लिए यह स्थिति असहज मानी जा रही है। एक ओर टीम IPL की तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर इस विवाद ने फ्रेंचाइजी को सफाई देने की स्थिति में ला खड़ा किया है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि KKR मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्या अंतिम फैसला लेती है और क्या टीम वास्तव में किसी नए खिलाड़ी को शामिल करती है। इससे पहले KKR के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ भी देश के कई लोगों ने बयान दिया है।

क्रिकेट और राजनीति के टकराव की बहस तेज

उन्हें भी लोगों ने मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने पर निशाने पर लिया था। यह पहली बार नहीं है जब IPL में किसी खिलाड़ी को लेकर राजनीतिक या सामाजिक विवाद खड़ा हुआ हो। अक्सर ऐसे मामलों में क्रिकेट और राजनीति के टकराव की बहस तेज हो जाती है। इस बार भी खेल से जुड़े फैसले को सामाजिक घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे लीग की निष्पक्षता और खिलाड़ियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Next Story