Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेरे जीजाजी को 10 सालों से सरकार की ओर से किया जा रहा है परेशान... वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर होने पर सरकार पर भड़के राहुल गांधी

Shilpi Narayan
18 July 2025 12:49 PM IST
मेरे जीजाजी को 10 सालों से सरकार की ओर से किया जा रहा है परेशान... वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर होने पर सरकार पर भड़के राहुल गांधी
x
राहुल गांधी ने कहा मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं। क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ड वाड्रा से पिछले दिनों ईडी ने कई घंटों तक पूछताछ की थी। वहीं आज वाड्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना था। लेकिन यह सुनवाई टाल दी गई है। हालांकि अब इस मामले में 24 जुलाई को सुनवाई होनी है। वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट में लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार ईडी ने अपनी चार्जशीट पेश कर कर दी है। दरअसल, इस मामले में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

आखिरकार सच्चाई की जीत होगी

बता दें कि लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे जीजाजी को पिछले 10 सालों से इस सरकार की ओर से परेशान किया जा रहा है। यह जो ताजा आरोपपत्र है, उसी षडयंत्र का ही एक और हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं। क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।

24 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

ईडी ने इस मामले में चार्ज शीट पेश की है। उसकी आज सुनवाई होने वाली थी। लेकिन इसे टाल दिया गया है। दरअसल, हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा और बाकी लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।

11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई

दरअसल, रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ ये चार्जशीट शिखोपुर लैंड डील मामले में पेश की गई है। इस मामले में ED ने वाड्रा और उनकी कंपनी से जुड़ी कुल 43 संपत्तियों को अटैच किया है। इसमें 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। वहीं यह मामला 2008 में गुरुग्राम के शिखोपुर में हुए एक जमीन सौदे से जुड़ा है। ईडी का का कहना है कि वाड्रा ने यहां 3.53 एकड़ महज 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। जिसे कुछ ही समय बाद वाड्रा ने 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था जबकि ईडी ने आरोप लगाया है कि ये सौदा फर्जी दस्तावेजों और वाड्रा के व्यक्तिगत प्रभाव के जरिए हुआ, जिसमें नियमों का उल्लंघन किया गया।

Next Story