Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेरा पहला प्यार...जिया शंकर ने काम नहीं मिल पाने का दर्द किया बयां, बोली-मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ सब झेला

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 4:00 PM IST
मेरा पहला प्यार...जिया शंकर ने काम नहीं मिल पाने का दर्द किया बयां, बोली-मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ सब झेला
x



मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए जिया शंकर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस से शेयर करती रहती हैं।


बता दें कि बिग बॉस के बाद से एक्ट्रेस को किसी शो में नहीं देखा गया। वहीं जिया शंकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके काम ना मिलने के दर्द को शेयर किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।


वहीं फोटोज को शेयर करते हुए जिया ने लिखा कि मैं कुछ पुरानी तस्वीरों को देख रही थी और सोच रही थी कि कितनी दूर आ गई हूं। लेकिन, इन सबके बीच मैं कितनी शांत रही हूं। जिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि जबसे एक्टिंग शुरू की है बहुत कुछ खोया और पाया है। बाकी स्टार्स की तरह मैंने भी बहुत उथ्ल-पुथल देखा है।


जिया ने कहा कि बीते 2 साल मेरे लिए मुश्किल भरे रहे हैं। मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ और काम को लेकर भी बहुत कुछ झेला है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि एक फिल्म रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वो भी नहीं रही। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि शायद इसके लिए मैं बनी ही नहीं हूं। जया शंकर ने पोस्ट में लिखा कि अब ऐसा लगता है कि मुझे अपने लिए कोई दूसरा काम ढूंढ लेना चाहिए।


इन सबसे परे मेरा पहला प्यार कैमरा है। उसके सामने रहना मुझे बहुत ज्यादा पसंद है। परफॉर्म करना, किसी और की कहानी को एक्सप्रेस करना। उसकी जिंदगी को जीना। एक्टिंग मेरे दिल को सुकून देती है। आत्मविश्वास से भरती है मुझे। वो 6 साल की लड़की जो शर्मिली रही, जिसे काफी क्रिटिसाइज किया गया, बुली किया गया वो आज खुश है।



खुद पर गर्व करती है और जानती है कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा। मैंने सीखा है खुद के लिए खड़े होना, प्यार करना और कभी खुद पर डाउट ना करना। जिया ने पोस्ट में आगे लिखा रास्ता लंबा है, पर उम्मीद रखती हूं, जो अंदर से खत्म हो चुकी है तब भी। खुश हूं मुझे वो सब करने का मौका मिला जो मैंने चाहा। मैं वही लड़की हूं जिसे एक्ट करना पसंद रहा है।

Next Story