Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेरे असली पापा डोनाल्ड ट्रंप हैं...राखी सावंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं मेरी मां ने एक चिट्ठी छोड़ी थी...

Shilpi Narayan
1 Oct 2025 3:09 PM IST
मेरे असली पापा डोनाल्ड ट्रंप हैं...राखी सावंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं मेरी मां ने एक चिट्ठी छोड़ी थी...
x

मुंबई। राखी सावंत अक्सर अपने बयान की वजह से चर्चा में बनी रहती है। वहीं वह अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती है। जसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन इससे राखी को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं हाल ही में राखी ने अपनी मां की चिट्ठी की जिक्र करते हुए एक ऐसा बयान दिया है। जिसकी वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।


बता दें कि राखी कई महीनों से भारत में नहीं थीं और अपना ज्यादा वक्त दुबई में गुजार रही थीं। सोशल मीडिया पर राखी एक्टिव रहती हैं और कई जिम वीडियो साझा किया करती थीं, कई बार वो अपने पुराने वीडियो भी साझा करती थीं, लेकिन पैप्स के सामने उनकी मस्ती को लोग काफी मिस कर रहे थे। अब महीनों बाद वो दोबारा मुंबई लौट आई हैं।


वहीं हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाली राखी सावंत ने एक बार अपने बयान से लोगों को हैरान कर दिया है। उनके अटपटे बयान वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राखी ने कहा कि 'मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रही, मेरी मां ने एक चिट्ठी छोड़ी थी कि तुम्हारे असली पापा तो डोनाल्ड ट्रंप हैं।'


हालांकि इसके बाद ही एक पैप ने कहा कि वो मोदी जी को बहुत परेशान कर रहे हैं आज कल जिसके जवाब में राखी सावंत ने कहा कि थैक्यू सो मच, मेरे साथ पंगा न लो। राखी की इन बातों में जाहिर तौर पर सच्चाई नहीं है। हमेशा की तरह उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये बात कही है। बिना सोचे समझे बेबाकी से वो मीडिया के सामने एक बार फिर आई हैं।


राखी सावंत ने इस दौरान कहा कि वो बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाली हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो बीबी हाउस में धमाका करेंगी। फिलहाल राखी को लेकर मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया है, न ही कोई आधिकारिक ऐलान किया गया है। लेकिन अगर राखी बिग बॉस 19 में एंट्री लेंगी तो बिग बॉस और भी ज्यादा मसालेदार हो जाएगा।

Next Story