
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘नागिन’ ने आते ही...
‘नागिन’ ने आते ही मचाया धमाल! अनुपमा से छिना नंबर 1 का ताज, इस शो ने मारी बाजी

मुंबई। टीवी सीरियल के हिट होने का पैमाना हर हफ्ते की टीआरपी लिस्ट तय करती है। 52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। साल 2026 के पहले हफ्ते की BARC टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार, टीवी जगत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
नंबर 1 का ताज: स्मृति ईरानी अभिनीत 'क्यूंकी सास भी कभी बहू थी 2' (तुलसी) ने टीआरपी चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। शो में तुलसी और मिहिर के बीच आए नए ट्विस्ट ने इसे पहले नंबर पर पहुंचा दिया है। इसकी टीआरपी 2.2 की रही है।
'नागिन 7' की धमाकेदार एंट्री: कलर्स टीवी पर हाल ही में शुरू हुए 'नागिन 7' (प्रियंका चाहर चौधरी अभिनीत) ने अपने पहले ही हफ्ते में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। इसकी ओपनिंग टीआरपी 2.1 रही है। इस सीरियल ने भी रिलीज होने के एक हफ्ते के बाद ही टीआरपी लिस्ट में जगह बना ली है। 52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर रहा है। 'नागिन 7' में लीड रोल में प्रियंका चाहर चौधरी हैं।
'अनुपमा' की गिरावट: लंबे समय तक नंबर 1 पर रहने वाला शो 'अनुपमा' अब खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गया है ('नागिन 7' के साथ संयुक्त रूप से)। इसकी रेटिंग भी इस हफ्ते 2.1 दर्ज की गई है।
अन्य टॉप शोज
टीआरपी लिस्ट में ‘आईटीए अवॉर्ड 2025’ ने चौथा स्थान हासिल किया, इसकी टीआरपी 2.0 की रही। पांचवें नंबर पर शरद कलेकल स्टारर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ रहा है, इसको 1.9 की टीआरपी मिली है।




