Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नागिन पत्नी: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ लिया सांप का सहारा! पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Varta24Bureau
17 April 2025 2:30 PM IST
नागिन पत्नी: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ लिया सांप का सहारा! पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
x
पति की हत्या करने के बाद खुद को बचाने के लिए पत्नी ने रची साजिश

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक और सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए ऐसी साजिश रची जिसने सबको हैरान कर दिया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस पूरी साजिश का खुलासा हो गया।

पति की हत्या के लिए रची साजिश?

दरअसल, अकरबपुर सादात गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर कर दी। दोनों आरोपियों ने गला दबाकर अमित की हत्या की। लेकिन इस हत्या को हादसा दिखाने के लिए आरोपियों ने साजिश रची। उन्होंने अमित को मारने के बाद उसके बिस्तर पर जहरीली सांप छोड़ दिया। जब रविवार सुबह अमित का शव बिस्तर पर पड़ा मिला और उसके नीचे जिंदा सांप पड़ा था। उसके शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे, जिसके देखकर परिजनों को लगा कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। इसके बाद परिजनों ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया और वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल में छोड़ दिया।

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के जरिए पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की।

दरअसल, रविता और अमरदीप के संबंध के बारे में पहले से ही शक था। रविता और अमरदीप एक साथ मजदूरी करते थे और अमरदीप का अमित के घर आना-जान भी था। इसलिए ग्रामीणों को अमित की अचानक मृत्यु पर शक हुआ, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की है।

अमित को भी हो गया था शक

जानकारी के मुताबिक, अमित को रविता और अमरदीप के संबंध के बारे में शक हो गया था, जिसके चलते उसने विरोध किया। इसके बाद दोनों ने अमित की हत्या कर दी और खुद को बचाने के लिए सांप से डसवाने की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, अमरदीप ने 1 हजार रुपये में एक सपेरे से वाइपर सांप खरीदा था। बता दें यह सांप बेहद जहरीला होता है, जिसके डसने के बाद बचने के चांस कम ही होता है।

Next Story