
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नारायण मूर्ति ने फिर...
नारायण मूर्ति ने फिर दोहराया 70 घंटे काम वाला राग! चीन की कार्य संस्कृति ‘9-9-6 मॉडल’ का दिया हवाला

नई दिल्ली। इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने दो साल पहले भारतीयों के काम के घंटों को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था कि भारतीयों को देश की तरक्की में योगदान देने के लिए सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए। अब एक बार फिर उन्होंने अपने पुराने बयान का समर्थन किया है और इसके लिए पड़ोसी देश चीन का उदाहरण दिया है। इंटरव्यू में उन्होंने चीन की कार्य संस्कृति ‘9-9-6 मॉडल’ का हवाला देते हुए कहा कि भारत की रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को लंबे समय तक काम करने की जरूरत है।
चीन की अर्थव्यवस्था भारत से लगभग छह गुना बड़ी
हालांकि वर्क-लाइफ बैलेंस की कमी और बढ़ते तनाव के कारण इसकी भारी आलोचना भी हुई। बाद में वर्ष 2021 में चीन के सुप्रीम कोर्ट ने 9-9-6 मॉडल को अवैध करार दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार कई जगह यह आज भी लागू है। एक इंटरव्यू के दौरान नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत है, जो ठीक है, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था भारत से लगभग छह गुना बड़ी है। ऐसे में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
युवाओं को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए
उन्होंने यह भी कहा कि वर्क-लाइफ बैलेंस की चिंता करने से पहले युवाओं को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। इससे पहले वर्ष 2023 में भी उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए 70 घंटे काम करने की वकालत की थी और अब उन्होंने उसी बयान को दोहराते हुए चीन का उदाहरण दिया है। चीन की कई टेक कंपनियों में ‘9-9-6 वर्क रूल’ काफी आम रहा है, जिसके तहत कर्मचारियों से उम्मीद की जाती है कि वे सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, सप्ताह में छह दिन काम करें। यानी कुल मिलाकर सप्ताह में 72 घंटे का काम। यह मॉडल अलीबाबा और हुवावे जैसी कंपनियों में काफी लोकप्रिय हुआ था।




