Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर नवी मुंबई के शख्स से 52 लाख की ठगी

DeskNoida
1 Aug 2025 1:00 AM IST
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर नवी मुंबई के शख्स से 52 लाख की ठगी
x
साइबर पुलिस के अनुसार, कुछ ठगों ने पीड़ित से फोन के माध्यम से संपर्क किया और खुद को क्रिप्टो निवेश सलाहकार बताते हुए एक नकली ट्रेडिंग वेबसाइट के जरिए भारी मुनाफे का लालच दिया।

नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहने वाले एक 60 वर्षीय कॉन्ट्रैक्टर से क्रिप्टोकरेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

साइबर पुलिस के अनुसार, कुछ ठगों ने पीड़ित से फोन के माध्यम से संपर्क किया और खुद को क्रिप्टो निवेश सलाहकार बताते हुए एक नकली ट्रेडिंग वेबसाइट के जरिए भारी मुनाफे का लालच दिया। उनके झांसे में आकर पीड़ित ने बीते चार महीनों में अलग-अलग बैंक खातों में कुल 52 लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए।

हालांकि जब पीड़ित ने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट तक उसकी पहुंच बंद कर दी गई और लॉगिन करने पर ब्लॉक कर दिया गया।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि जिस वेबसाइट के जरिए निवेश कराया गया था, वह किसी भी सरकारी अथॉरिटी के साथ रजिस्टर्ड नहीं थी। पुलिस का कहना है कि वेबसाइट बनाने वाले और जिन बैंक खातों में पैसे गए, उन सभी को मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।

साइबर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान वेबसाइट या व्यक्ति के कहने पर निवेश न करें। उन्होंने कहा, “कोई भी असली निवेश प्लेटफॉर्म बिना जांचे-परखे इस तरह काम नहीं करता। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी तरह से जानकारी और प्रमाण पत्र की पुष्टि करें।”

Next Story