Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हत्यारा बना TTE: नौसेना अधिकारी की पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पर्स, मोबाइल, लाश अलग-अलग जगहों पर मिली, जानें पूरा मामला

Aryan
28 Nov 2025 12:09 PM IST
हत्यारा बना TTE: नौसेना अधिकारी की पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पर्स, मोबाइल, लाश अलग-अलग जगहों पर मिली, जानें पूरा मामला
x
आरती का पर्स लाश वाली जगह से चार किलोमीटर दूर मिला, जबकि उसके मोबाइल की लोकेशन कहीं और मिली।

इटावा यूपी के इटावा में नेवी ऑफिसर की पत्‍नी की संदिग्ध हालात में लाश पाई गई। इस मामले में मौत के बाद पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के ट्रैवलिंग टिकट निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल साम्हो-भरथना रेलवे ट्रैक पर एक महिला मृत अवस्था में मिली थी। शव की पहचान आरती यादव (32) के तौर पर हुई थी। शुरू में पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरने का मामला दर्ज किया था, लेकिन पीड़ित परिवार ने महिला की हत्या का शक जताया। अब इस घटना में नया मोड़ आ गया है।

आरती इलाज के लिए जा रही थी दिल्ली

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात की निवासी आरती अपने पति अजय यादव कहने पर अकेले दिल्ली इलाज के लिए जा रही थी। पति अजय यादव भारतीय नौसेना में तैनात हैं, अभी चेन्‍नई में स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं। आरती अकसर इलाज के लिए दिल्ली आती-जाती रहती थी। उसका दूसरी ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन था, लेकिन समय आभाव की वजह से उसकी ट्रेन छूट गई। इसके बाद वह पटना-आनंद विहार ट्रेन में चढ़ गई। परिवार ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में चढ़ने के बाद आरती ने पूरे मामले की जानकारी टीटीई संतोष को दी थी। जिस पर संतोष ने उसको डांटते हुए चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इस वजह से वह गिर गई फिर मौके पर उसकी मौत हो गई।

आरती का सामान बिखड़ा पड़ा था

परिवार जब मौके पर गया तब कई बहुत दूर तक खोजने के बाद अहम सबूत मिले, जिससे शक और गहरा हो गया। परिजनों को आरती का पर्स लाश वाली जगह से चार किलोमीटर दूर मिला, जबकि उसके मोबाइल की लोकेशन कहीं और मिली। परिवार ने कहा कि सामान का इतना दूर में बिखड़ा होना किसी गलती से गिरने के बजाय किसी गड़बड़ की ओर इशारा करता है। परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई नॉर्मल एक्सीडेंट नहीं हो सकता। उसका सामान अलग-अलग जगहों पर मिलना साफ तौर पर हमला है।

टीटीई के खिलाफ केस दर्ज

इस घटना के बाद इटावा की रेलवे पुलिस ने टीटीई के खिलाफ मर्डर से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जीआरपी के सीओ उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शुरुआत में कहा गया था कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने के बाद हुई। हालांकि परिवार के आरोपों के आधार पर अब टीटीई के खिलाफ मर्डर के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पूरी जांच की जा रही है।


Next Story