Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

NCR: कम विजिबिलिटी के कारण यातायात विभाग ने जारी किए ट्रैफिक एडवाइजरी, वाहनों की गति पर लगेगा ब्रेक! जानें कब से कब तक रहेगी पाबंदी

Shilpi Narayan
15 Dec 2025 7:30 PM IST
NCR: कम विजिबिलिटी के कारण यातायात विभाग ने जारी किए ट्रैफिक एडवाइजरी, वाहनों की गति पर लगेगा ब्रेक! जानें कब से कब तक रहेगी पाबंदी
x

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हुए सड़क हादसे के बाद यातायात विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड रोड पर वाहनों की गति सीमा को कम किया जा रहा है। नियम 15 दिसंबर से लागू किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने अपील की है कि लोग अपनी सुरक्षा और दूसरों की सहूलियत के लिए अपनी गाड़ियों में फॉग लाइट अवश्य लगवाएं।

वाहनों की गति में लगा ब्रेक

बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन 75, भारी वाहन 60 किमी प्रति घंटा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन 75, भारी वाहन 50 किमी प्रति घंटा, एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहन 50, भारी वाहन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेंगे। वाहन के पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर लगवाएं। गति सीमा का पालन करे, सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि आप सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। यह गति सीमा 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगी, और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वाहनों की गति सीमा में कटौती की

सुबह और रात के समय विजिबिलिटी में काफी कमी आई, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में यातायात विभाग ने एक्सप्रेसवे और प्रमुख सड़कों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों की गति सीमा में कटौती की है।

Next Story