Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

NCRTC: आनंद विहार नमो भारत स्टेशन बना किताब प्रेमियों का नया ठिकाना, एनसीआरटीसी कर रहा बुक फेयर का आयोजन

Shilpi Narayan
15 Dec 2025 8:00 PM IST
NCRTC: आनंद विहार नमो भारत स्टेशन बना किताब प्रेमियों का नया ठिकाना, एनसीआरटीसी कर रहा बुक फेयर का आयोजन
x

नई दिल्ली। एनसीआरटीसी बुकटेल्स के साथ मिलकर आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर एक बुक फेयर का आयोजन कर रहा है, जो यात्रियों को अपने रोज़ाना के सफर में किस्से-कहानियों से जुड़ने और अपनी पसंदीदा किताबें देखने, चुनने और खरीदकर घर ले जाने का एक अनोखा मौका दे रहा है। 'स्टोरीबॉक्स' नाम का यह बुक फेयर आगामी 21 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा, और लोगों की यात्रा में किस्से-कहानियों का एक नया सिलसिला जोड़ेगा।


बॉक्स-आधारित खरीदारी का विकल्प

इस बुक फेयर की सबसे खास बात इसमें प्रदान किया जा रहा बॉक्स-आधारित खरीदारी का विकल्प है। लोग अलग-अलग किताबें खरीदने के बजाय, एक बॉक्स भरकर किताबें चुन सकते हैं और इकट्ठा ख़रीद सकते हैं। इसके लिए दो अलग-अलग बॉक्स साइज़ के विकल्प उपलब्ध हैं। यात्री अपनी पसंद और बजट के हिसाब से कोई भी बॉक्स चुनकर, उसमें जितनी किताबें आराम से फिट हो सकें, उतनी भर सकते हैं और पूरे बॉक्स की तय कीमत पर एक साथ खरीद सकते हैं। किताबें खरीदने का ये अनोखा तरीका, लोगों की जेब पर बिना बोझ डाले, उन्हें अलग-अलग तरह की किताबें चुनने और अपनी सभी पसंदीदा किताबें एक ही बार में खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता है।


नए व युवा लेखकों की किताबें शामिल

इस बुक-फेयर में अलग-अलग तरह की किताबों का कलेक्शन मौजूद है, जिनमें फिक्शन, नॉन-फिक्शन, बच्चों की किताबें और नए व युवा लेखकों की किताबें शामिल हैं। इसके अलावा युवा पाठकों के लिए एक ख़ास सेक्शन भी है। कई लेखक भी इस बुक फेयर में 'मीट एंड ग्रीट' सेशन के लिए आ रहे हैं, जिनसे पुस्तक प्रेमी मिल सकते हैं, बात कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा किताबों पर हस्ताक्षर करवा सकते हैं। लोगों के लिए इस पूरे अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक अलग 'मर्चेंडाइज ज़ोन' भी बनाया गया है।


बस आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर पहुंचना है

यात्रियों के लिए बुक फेयर में पहुंचना और वहां अपनी पसंद की किताबें खरीदना बेहद आसान और सहज है। उन्हें बस आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर पहुंचना है, शेल्फ में से अपनी पसंदीदा किताबें चुननी हैं और अपने पसंद के बॉक्स में भरकर खरीदनी हैं, और वे कहानियों के साथ अपनी आगे की यात्रा को जारी रख सकते हैं। यह बुक फेयर नमो भारत स्टेशन को सपनों और किस्सों से जोड़कर, रोज़ाना की यात्रा को और मजेदार बना रहा है।


इस क्षेत्र के सबसे बड़े ट्रांजिट हब में से एक

आनंद विहार नमो भारत स्टेशन इस क्षेत्र के सबसे बड़े ट्रांजिट हब में से एक है, जो परिवहन के कई साधनों से जुड़ा हुआ है। यह यात्रियों और आगंतुकों के लिए बुक फेयर तक पहुंच को और बेहतर बनाता है। स्टेशन परिसर में बुक फेयर का आयोजन करने की इस पहल द्वारा एनसीआरटीसी का लक्ष्य पढ़ने को और ज्यादा सुलभ बनाना और रोजाना के सफर में सार्थक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है। यह पहल, एनसीआरटीसी द्वारा नमो भारत स्टेशनों को एक जीवंत सोशल हब बनाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को कला, संस्कृति, इतिहास, शिक्षा और मनोरंजन से जोड़ना है।


नमो भारत स्टेशन केवल यात्रा तक सीमित न रहें

एनसीआरटीसी की ये पहल स्टेशनों को 'कम्यूटर-फ्रेंडली स्पेस' बनाने के प्रयासों को भी दिखाती है, जिसका उद्देश्य है कि नमो भारत स्टेशन केवल यात्रा तक सीमित न रहें बल्कि ऐसे समावेशी हब के तौर पर विकसित हों जो मोबिलिटी और कम्युनिटी, दोनों जरूरतों को पूरा करें।

Next Story