Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नमो भारत कॉरिडोर पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए एनसीआरटीसी ने की उबर के साथ साझेदारी, अब सवारी गाड़ियों की नहीं होगी दिक्कत

Shilpi Narayan
22 Aug 2025 7:30 PM IST
नमो भारत कॉरिडोर पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए एनसीआरटीसी ने की उबर के साथ साझेदारी, अब सवारी गाड़ियों की नहीं होगी दिक्कत
x

नई दिल्ली। यात्री सुविधा को बेहतर बनाने एवं निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर ऐप-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सेवा उपलब्ध कराने के लिए उबर (Uber) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये सेवाएं सभी 25 स्टेशनों तक विस्तारित हो जाएंगी

इस साझेदारी के तहत, उबर के अंतर्गत चलने वाली कैब, ऑटो और दोपहिया वाहनों सहित अन्य सेवाएं, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सभी परिचालित नमो भारत स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। कॉरिडोर के अतिरिक्त खंडों के परिचालित होने के बाद ये सेवाएं सभी 25 स्टेशनों तक विस्तारित हो जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए, नमो भारत स्टेशनों पर विशिष्ट पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं और उनकी ओर मार्गदर्शन के लिए साइनेजेज भी लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में, उबर नमो भारत यात्रियों के लिए विशेष छूट भी प्रदान कर सकता है।

वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी

इस विषय पर बोलते हुए, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक, शलभ गोयल ने कहा, "उबर के साथ यह साझेदारी नमो भारत कॉरिडोर के साथ लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल यात्रियों को एक सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है जिससे इस क्षेत्र में वाहनों की भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी।"

हम साझा परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं

उबर इंडिया और साउथ एशिया के सप्लाई हेड, मनीष बिंद्रानी ने कहा कि "हमें गर्व है कि हम भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजनाओं में से एक के लिए योगदान दे रहे हैं। एकीकृत लास्ट-माइल मोबिलिटी प्रदान कर हम साझा परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके माध्यम से हम निजी वाहनों पर निर्भरता को कम कर, शहरों में पर्यावरण और यातायात की भीड़भाड़ के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम प्रत्येक नमो भारत यात्री के लिए, चाहे वह दिल्ली में किसी ऑफिस जा रहा हो या मेरठ में किसी घर, उसकी यात्रा को शुरु से अंत तक सुगमता से पूरा करने में सहायता कर पाएं।

उबर की सेवाएं ऐप-आधारित वेफाइंडिंग, रीयल-टाइम जानकारी और नमो भारत ट्रेनों तथा स्टेशनों के भीतर विजिबिलिटी द्वारा समर्थित होंगी, जिससे हजारों यात्रियों की दैनिक यात्रा को और अधिक सुगम और आरामदायक बनाया जा सकेगा।

लास्ट माइल यात्रा विकल्प उपलब्ध कराया जाए

एनसीआरटीसी का निरंतर प्रयास रहा है कि यात्रियों को नमो भारत स्टेशन तक पहुंचने या नमो भारत स्टेशन से उतरकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए फर्स्ट/लास्ट माइल यात्रा विकल्प उपलब्ध कराया जाए। इस क्रम में गाज़ियाबाद के कुछ स्टेशनों पर रैपिडो जैसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदाता पहले से ही अपनी सेवाएं प्रदान रहे हैं। साथ ही, DEVI बस योजना यानी दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज योजना के अंतर्गत शुरु की गई बसों के रूट को दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशनों के साथ एकीकृत किया गया है। उबर के साथ इस साझेदारी से, नमो भारत के यात्री अपनी यात्रा को निर्बाध एवं आरामदायक रूप से जारी रख सकेंगे।

संपूर्ण नमो भारत कॉरिडोर के परिचालित होने के बाद, अनुमानित है कि दिल्ली और मेरठ के बीच वर्तमान यात्रा समय घटकर केवल एक-तिहाई रह जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में लोगों की यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा।

Next Story