Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

NCRTC: गुलधर और दुहाई नमो भारत स्टेशनों पर बनाए अत्याधुनिक फास्ट ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन

Shilpi Narayan
1 July 2025 8:30 PM IST
NCRTC: गुलधर और दुहाई नमो भारत स्टेशनों पर बनाए अत्याधुनिक फास्ट ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन
x
अब कॉरिडोर के तीन स्टेशनों पर ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध

नई दिल्ली। एनसीआरटीसी ने ईको फ्रेंडली परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के गुलधर व दुहाई स्टेशनों पर फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। ये नव-स्थापित ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन अत्याधुनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा प्रदान करेंगे। यह प्रयास एनसीआरटीसी की स्वच्छ ऊर्जा पहलों को अपनाने व लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

2 वाहनों के चार्ज करने की सुविधा

प्रत्येक नए फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर 50 किलोवाट की क्षमता वाली हाई-वोल्टेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक तेज़ी से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करेंगी। ये चार्जिंग यूनिट चौपहिया वाहनों को मात्र 30 मिनट में लगभग 80% तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं। इन स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के ई-वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। गुलधर स्टेशन पर स्थित फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में एक वाहन और दुहाई स्टेशन पर स्थित फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 2 वाहनों के चार्ज करने की सुविधा है।

वाहन को कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है चार्ज

इस सुविधा का लाभ इलेक्ट्रिक वाहन धारक 'इलेक्ट्रीफाई' (ElectreeFi) मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उठा सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले ऐप स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ईवी चार्जिंग की पूरी प्रक्रिया ऐप के जरिए ही कार्य करती है। इसका लाभ उठाने के लिए यूजर को ऐप में रजिस्टर करने के बाद संबन्धित नमो भारत स्टेशन पर ईवी चार्जिंग के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। स्लॉट बुक करने के बाद ई- वाहन को कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपने वाहन की चार्जिंग स्थिति की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं और डिजिटल माध्यम से आसानी से भुगतान भी कर सकते हैं।

नमो भारत यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी

इसके अलावा ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पर भी उपलब्ध है। अब गुलधर और दुहाई स्टेशन पर दो फास्ट चार्जिंग स्टेशनों के साथ कॉरिडोर पर कुल तीन ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन यात्रियों के ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए उपलब्ध हैं। एनसीआरटीसी की यह पहल उसके सतत विकास लक्ष्यों और बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह सुविधा न केवल नमो भारत यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगी।

स्वच्छ ऊर्जा परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

इन नए फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के साथ, एनसीआरटीसी न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी योगदान दे रहा है। एनसीआरटीसी कॉरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भी ई-वाहन चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने पर ज़ोर दे रही है, जिससे कॉरिडोर के पूरे क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

70% सौर ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य

एनसीआरटीसी सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की कुल ऊर्जा आवश्यकता का 70% सौर ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है। इस दिशा में सभी एलिवेटेड स्टेशनों और डिपो पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके योगदान से एनसीआरटीसी की लगभग 11 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने की योजना है।

Next Story