Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुसाइड नोट में लिखा- "घर वाले खुश रहें, मरने के बाद मैं भी खुश रहूंगा"… नीट छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी

DeskNoida
8 Nov 2025 3:00 AM IST
सुसाइड नोट में लिखा- घर वाले खुश रहें, मरने के बाद मैं भी खुश रहूंगा… नीट छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी
x
मृतक छात्र नजीर अहमद रामपुर जिले के मिलख भवरका गांव का रहने वाला था। वह रावतपुर के हितकारी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था।

कानपुर में नीट की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है – “मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गया हूं। किसी का कोई दोष नहीं है। घर वाले खुश रहें, मरने के बाद मैं भी खुश रहूंगा।” यह पढ़कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र नजीर अहमद रामपुर जिले के मिलख भवरका गांव का रहने वाला था। वह रावतपुर के हितकारी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर नजीर का रूम पार्टनर इमदाद हसन नमाज पढ़ने के लिए कमरे से बाहर गया था। वापस लौटने पर उसने पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों ने नजीर को फोन करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। संदेह होने पर छात्रों ने दूसरी मंजिल की छत से कमरे के रोशनदान में झांका, तो नजीर का शव लुंगी के सहारे पंखे से लटकता नजर आया। तुरंत हॉस्टल संचालक शहनवाज को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू की।

एसीपी कल्याणपुर रंजीत सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों के मुताबिक, नजीर तीन दिन पहले ही वहां आया था। आने के बाद से ही वह चुपचाप और गुमसुम रहता था। किसी से बातचीत भी बहुत कम करता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या पढ़ाई का दबाव या कोई व्यक्तिगत परेशानी उसकी आत्महत्या की वजह थी।

Next Story