Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

साइकिल चोरी के शक में पड़ोसियों ने किशोर को बांध कर डंडों से पीटा, नाजुक अंग में लगाई मिर्ची

Aryan
16 Jun 2025 10:17 AM IST
साइकिल चोरी के शक में पड़ोसियों ने किशोर को बांध कर डंडों से पीटा, नाजुक अंग में लगाई मिर्ची
x
पुलिस जांच में जुटी

आगरा। आगरा के जगदीशपुर में साइकिल चोरी के शक में पड़ोसियों ने किशोर को बंधक बनाकर बेल्ट, डंडों से पीटकर घायल कर दिया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने हद पार करते हुए किशोर के नाजुक अंग पर मिर्ची भी लगा दी। किशोर रोता रहा, तड़पता रहा लेकिन किसी को भी दया नहीं आई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

जगदीशपुरा के बोदला क्षेत्र का मामला

यह घटना जगदीशपुरा के बोदला क्षेत्र में हुई है। किशाेर को आरोपी परिवार के लोगों ने खंभे से बांध कर पीटा और टायल्स, बेल्ट और डंडों से पीटा। जुर्म कबूल कराने के लिए उसके नाजुक अंग में मिर्च लगा दी। पुलिस किशोर को ही थाने पर ले गए। देर रात परिवार वालों द्वारा बनाए घटना के वीडियो डिलीट करवाकर धमकाते हुए घर भेज दिया। इसका वीडियो वायरल हो गया।

किशोर के नाजुक अंग में मिर्च लगाई

जानकारी के अनुसार किशोर घर से निकल कर सामने रखी साइकिल पर बैठने लगा। इसी दौरान परिवार के लोगों ने साइकिल चोरी करने का शक जताते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। पहले पत्थर की टाइल्स से मारा। इसके बाद खंभे में बांध कर बेल्टों से पीटा। उसके नाजुक अंग में मिर्च डाल दीं। वह तड़प-तड़प कर बेगुनाह होने की बात कहता रहा पर किसी ने नहीं सुनी। उन लागों ने 112 पर काल कर पुलिस बुलाई।

Next Story