Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

NEPAL: ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह को पीएम बनाने की मांग उठी, जानें कौन हैं बालेन शाह

Shilpi Narayan
9 Sept 2025 4:32 PM IST
NEPAL: ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह को पीएम बनाने की मांग उठी, जानें कौन हैं बालेन शाह
x

काठमांडू। नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं। जिसके चलते पीएम ओली को पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब नेपाल की जनताकी तरफ से बालेन शाह को पीएम बनाने की मांग उठ रही है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि संयम बरतें और शांति रखें। क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं। आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है। अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का। वहीं अब तक 22 प्रदर्शनकारियों मौत हो गई है।

कौन हैं बालेन शाह

बालेन शाह की यात्रा भी दिलचस्प रही है। उन्होंने सिविल इंजीनियर के रूप में करियर शुरू किया, फिर रैपर बने और अंततः राजनीति में कदम रखा। काठमांडू के मेयर बनकर उन्होंने युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल की और पारंपरिक दलों से मोहभंग के बीच नायक बन गए। सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर राष्ट्रीय स्तर पर बहस और ट्रेंडिंग का कारण बनते हैं। उनकी जीवन शैली, स्टाइल और विचार युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं। यही वजह है कि Gen Z आंदोलन में बालेन शाह का समर्थन इसे तेजी से गति और पहचान दे रहा है।

बालेन शाह को पीएम बनाने की कर रहे हैं मांग

मिली जानकारी के अनुसार नेपाल की जनता बालेन शाह को पीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। बालेन शाह ने कहा कि आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें। साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें। लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना जरूरी है।

Next Story