Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नेपाल में सुशीला कार्की करेंगी मंत्रिमंडल विस्तार, सात नए मंत्री शामिल हो सकते हैं

DeskNoida
22 Sept 2025 1:00 AM IST
नेपाल में सुशीला कार्की करेंगी मंत्रिमंडल विस्तार, सात नए मंत्री शामिल हो सकते हैं
x
यह फैसला उस समय लिया जा रहा है जब नेपाल की राजनीति हाल ही में जेन जी आंदोलन से बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है।

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि कैबिनेट में सात नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, इन मंत्रियों को कौन-कौन से विभाग मिलेंगे और उनकी जिम्मेदारियों का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है।

यह फैसला उस समय लिया जा रहा है जब नेपाल की राजनीति हाल ही में जेन जी आंदोलन से बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस आंदोलन ने देश की सत्ता संरचना और राजनीतिक समीकरणों को नए सिरे से परिभाषित किया है। ऐसे में अंतरिम सरकार का मजबूत होना बेहद जरूरी माना जा रहा है।

भारत-नेपाल संबंधों पर भी असर

कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले नेपाल में भारत की कूटनीतिक सक्रियता भी नजर आई। नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सिंह दरबार स्थित मंत्रालय कार्यालय में ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्री कुलमन घीसिंग से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने नेपाल के ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि घीसिंग, जेन जी आंदोलन के बाद गठित अंतरिम सरकार के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं। भारत की यह पहल नेपाल में हाल ही में हुए राजनीतिक परिवर्तनों के बाद उसकी सक्रिय कूटनीति को दर्शाती है।

राजनीतिक स्थिरता की दिशा में कदम

विश्लेषकों का मानना है कि सुशीला कार्की का यह कदम अंतरिम सरकार को स्थिरता देगा और देश की प्रशासनिक चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। साथ ही, नए मंत्रियों के जुड़ने से नीतिगत निर्णय लेने की गति भी तेज हो सकती है।

Next Story