Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Nepal Protest: नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच Gen-Z से बालेन शाह ने की खास अपील,कहा- घबराएं नहीं, धैर्य रखें...

Shilpi Narayan
11 Sept 2025 11:28 AM IST
Nepal Protest: नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच Gen-Z से बालेन शाह ने की खास अपील,कहा- घबराएं नहीं, धैर्य रखें...
x
बालेन शाह ने कहा कि अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी।

नई दिल्ली। नेपाल में Gen-Z के हिंसक विरोध प्रदर्शनों की वजह से देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है। दरअसल, केपी शर्मा ओली के पद छोड़ने के बाद से ही अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर नेपाल की कमान कौन संभालेगा। फिलहाल नेपाली आर्मी ने सुरक्षा प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है। वहीं देश चलाने को लेकर अब काठमांडू के मेयर और प्रदर्शनकारियों के बीच सबसे पापुलर बालेन शाह का बयान सामने आया है।

देश इस समय एक अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है

बता दें कि काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रिय GEN-Z और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है कि देश इस समय एक अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है और आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं, धैर्य रखें। साथ ही, बालेन शाह ने कहा कि अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है।

कृपया जल्दबाजी न करें

वहीं उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार का नेतृत्व सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समझ, बुद्धिमत्ता और एकता का तहे दिल से सम्मान करता हूं। इससे पता चलता है कि आप लोग कितने परिपक्व हैं। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने उन दोस्तों से, जो इस समय नेतृत्व संभालने की जल्दी में हैं, यही कहना चाहता हूं कि देश को आपके जुनून, आपकी सोच और आपकी ईमानदारी की स्थायी रूप से जरूरत है, अस्थायी रूप से नहीं। इसके लिए चुनाव होंगे। कृपया जल्दबाजी न करें। माननीय राष्ट्रपति जी, GEN-Z द्वारा लाई गई ऐतिहासिक क्रांति की रक्षा के लिए एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए और संसद को अविलंब भंग किया जाना चाहिए।

Next Story