Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज होगी नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात, गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए बढ़ा दबाव, जानें पूरा मामला

Aryan
29 Sept 2025 12:28 PM IST
आज होगी नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात, गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए बढ़ा दबाव, जानें पूरा मामला
x
नेतन्याहू का सत्तारूढ़ गठबंधन इन दिनों कमजोर दिखाई दे रहा है

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांगों को खारिज करने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने खास समर्थक से मिलने वाले हैं। आज यानी सोमवार को वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात अहम होने वाली है। इजराइल ने कई देशों का समर्थन खो दिया है जो कि लंबे समय से उसके करीबी रहे हैं। बता दें कि नेतन्याहू का सत्तारूढ़ गठबंधन इन दिनों कमजोर दिखाई दे रहा है, व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मुलाकात इसी बात की ओर इशारा कर रहा है।

नेतन्याहू को समर्थन देने वाले ट्रंप का क्या होगा रुख

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मध्य पूर्व में हमारे पास महानता का एक वास्तविक मौका है। सभी पहली बार किसी खास चीज के लिए तैयार हैं। हम इसे पूरा करेंगे। ट्रंप और नेतन्याहू आज ओवल ऑफिस में मिलने वाले हैं। उसके बाद में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की उम्मीद है। ट्रंप ने पूरे युद्ध के दौरान नेतन्याहू को अटूट समर्थन दिया है, इजराइल पर संघर्ष को समाप्त करने के लिए दबाव बढ़ाने के लिए उनके रूख का सभी को इंतजार है।

नेतन्याहू का चुनाव किस पक्ष की ओर

अमेरिका-इजराइल संबंधों को लेकर बार-इलान और रीचमैन विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर एयटन गिल्बोआ ने कहा कि इस बैठक को लेकर अनिश्चितता के कारण यह दोनों नेताओं के बीच वर्षों पुराने संबंधों में सबसे अहम बैठक बन गई है। गिल्बोआ ने कहा, नेतन्याहू को ट्रंप और उनके गठबंधन के सदस्यों में से किसी एक का चुनाव करना पड़ सकता है, जिनमें से कई युद्ध जारी रखना चाहते हैं। युद्ध समाप्त करने के नेतन्याहू के कदम से चुनावों से एक साल पहले घरेलू मोर्चे पर उनकी राजनीतिक स्थिति डांवाडोल हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि नेतन्याहू यह शर्त भी रख सकते हैं कि अगर आतंकवादी समूह लड़ाई फिर से शुरू करता है या सत्ता में वापस आता है, तो इजराइली सेना को गाजा में स्वतंत्र रूप से काम करने का अधिकार होगा।


Next Story