Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नेतन्याहू का ईरान पर जीत का दावा, कहा- हमारी दहाड़ ने तेहरान को हिला दिया

Anjali Tyagi
25 Jun 2025 12:42 PM IST
नेतन्याहू का ईरान पर जीत का दावा, कहा- हमारी दहाड़ ने तेहरान को हिला दिया
x
इस मौके पर नेतन्याहू ने सभी सैन्य बलों, सुरक्षा एजेंसियों, पायलटों, खुफिया अधिकारियों और घायलों को सलामी दी।

नई दिल्ली। ऑपरेशन "अम कलावी" के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की कि 12 दिनों तक चले ऑपरेशन अम कलावी ने इतिहास रच दिया है। नेतन्याहू ने परमाणु बुनियादी ढांचे को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस अभियान में इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों, नतांज इस्फहान और अराक पर हमला किया। इस दौरान बैलिस्टिक मिसाइल निर्माण केंद्रों और भंडारों पर हमला किया। हालांकि, आखिरी समय में हम शेर की तरह उठे। हम शेर की तरह खड़े हुए। हमारी दहाड़ ने तेहरान को हिला दिया और पूरी दुनिया में गूंज उठी। इस मौके पर नेतन्याहू ने सभी सैन्य बलों, सुरक्षा एजेंसियों, पायलटों, खुफिया अधिकारियों और घायलों को सलामी दी।

तेहरान के इतिहास का सबसे कठिन झटका...

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने संबोधन में बताया कि ईरान के सैकड़ों रिवोल्यूशनरी गार्ड और शासन समर्थकों को ऑपरेशन में मार गिराया गया। साथ ही ईरान की सरकारी मुख्यालय, बसीज अड्डों, और शासन के प्रतीकों को नष्ट किया गया। तीन चीफ ऑफ स्टाफ और परमाणु कार्यक्रम से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिक मारे गए। यह तेहरान के इतिहास का सबसे कठिन झटका है।

आतंकी ताकतों को पूरी तरह समाप्त करना होगा...

नेतन्याहू ने इजरायलियों को आगाह किया कि जीत के बावजूद हम आत्मसंतुष्ट नहीं होंगे। हम अपने बंधकों को छुड़ाए बिना नहीं रुकेंगे। हमें ईरानी धुरी, हमास, और अन्य आतंकी ताकतों को पूरी तरह समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि गाजा, लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक में मिलिट्री एक्शन के बिना तेहरान तक पहुंचना संभव नहीं था। इस मौके पर नेतन्याहू ने सभी सैन्य बलों, सुरक्षा एजेंसियों, पायलटों, खुफिया अधिकारियों और घायलों को सलामी दी। साथ ही उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और आर्थिक पुनर्निर्माण समेत सहायता का वादा किया।

नेतन्याहू ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ

नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप की भी तारीफ की और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभूतपूर्व तरीके से काम किया। नेतन्याहू ने इजारयल की रक्षा करने और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में उनकी भूमिका के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल को वॉइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप जैसा दोस्त कभी नहीं मिला और मैं हमारे संयुक्त काम के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।'

Next Story