Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Netflix Stock Split: विश्व की स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने किया स्टॉक स्प्लिट की घोषणा! इस तारीख को है रिकॉर्ड डेट...पढ़े पूरी खबर

Aryan
31 Oct 2025 9:30 PM IST
Netflix Stock Split: विश्व की स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने किया स्टॉक स्प्लिट की घोषणा! इस तारीख को है रिकॉर्ड डेट...पढ़े पूरी खबर
x
नेटफ्लिक्स कंपनी ने कहा यह कदम शेयर की कीमत को इतना कम करने के लिए है कि रिटेल निवेशक और कंपनी के कर्मचारियों के लिए स्टॉक ज्यादा आसान हो जाए

नई दिल्ली। विश्व स्तर पर लोग वेब सीरीज से लेकर मूवीज तक Netflix पर देखते हैं। कंपनी ने हाल में अपने स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी है। Netflix कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 10-फॉर-1 स्टॉक स्प्लिट यानी10 हिस्सों में शेयर बांटने की घोषणा की है। दरअसल कंपनी के इस नियम के अनुसार जो निवेशक 10 नवंबर 2025 तक कंपनी का एक शेयर रखेगा, उसे 9 अतिरिक्त शेयर भी मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने यह कदम Netflix के शेयर को अधिक आसान बनाने के लिए उठाया गया है।

स्टॉक स्प्लिट का मतलब

स्टॉक स्प्लिट का मतलब कंपनी अपने शेयर को छोटे हिस्सों में बांट देती है। जिससे उसकी कीमत कम लगे, लेकिन निवेशक की कुल वैल्यू समान रहती है। यदि किसी के पास Netflix का 1 शेयर 1,200 रुपए का है, तो स्प्लिट के बाद उसके पास 10 शेयर होंगे, और हर शेयर की कीमत होगी 120 रुपए यानी कुल वैल्यू वही 1,200 रुपए रहेगी। बता दें कि Netflix का यह स्टॉक स्प्लिट 14 नवंबर के बाद लागू होगा और 17 नवंबर से शेयर नए भाव पर ट्रेड करेंगे।

Netflix की त्रैमासिक रिपोर्ट

कंपनी ने हाल के तीसरी त्रैमासिक रिपोर्ट में लगातार 17% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। इस बढ़ोतरी के पीछे का कारण कंपनी की मेंबरशिप बढ़ना, सब्सक्रिप्शन रेट एडजस्ट करना और विज्ञापन से आय में बढ़ोतरी है। हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 31.5% से घटकर 28% पर आ गया है। कंपनी ने इसका कारण ब्राजील में टैक्स विवाद से जुड़े $619 मिलियन के एकमुश्त खर्च को बताया है। इस वजह से कंपनी का मुनाफा लगभग 5 प्रतिशत कम हो गया।

कंपनी के अनुमानित आकड़े

Netflix ने बताया कि अगर यह टैक्स खर्च न होता, तो कंपनी अपना मुनाफे का लक्ष्य पार कर लेती। कंपनी का प्रति शेयर मुनाफा $5.87 रहा, जो कि पिछले साल से 9% अधिक है, लेकिन अनुमान से $1 कम रहा। कंपनी इस उम्मीद में है कि 2025 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू में फिर से 17% की बढ़त होगी और ऑपरेटिंग मार्जिन 23.9% पर आ जाएगा। इस साल Netflix की कुल आय करीब $45.1 बिलियन रहने की उम्मीद है, जो कि पिछले साल से 16% की वृद्धि है।

स्टॉक स्प्लिट से होने वाले फायदे

नेटफ्लिक्स के अनुसार कि यह कदम शेयर की कीमत को इतना कम करने के लिए है कि रिटेल निवेशक और कंपनी के कर्मचारियों के लिए स्टॉक ज्यादा आसान हो जाए। खासकर एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम को अधिक आकर्षक बनाना। बता दें कि अभी शेयर की कीमत 1000 डॉलर से ऊपर है, जो कि साधारण आदमी के लिए महंगा लगता है। लेकिन स्टॉक स्प्लिट के बाद ये करीब 100-110 डॉलर के आसपास आ जाएगी, लेकिन आपका इन्वेस्टमेंट वैल्यू वही रहेगा।



Next Story