
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कभी नहीं पूछा कितने...
कभी नहीं पूछा कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए... मुनीर के साथ राहुल गांधी का चेहरा...बीजेपी नेता ने शेयर किया पोस्ट

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाया था। जिसके बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान समर्थक भाषा बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने राहुल गांधी के साथ आसिम मुनीर का चेहरा लगाते हुए तंज कसा है। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम को बधाई नहीं दी और बार-बार भारत के नुकसान पर सवाल उठाए।
बीजेपी नेता ने क्या कहा
बीजेपी नेता ने अपने एक्स अंकाउट पर पोस्ट कर लिखा कि "यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है। इसके बजाय, वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए- एक सवाल जो पहले ही DGMO ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है।"
ये नहीं पूछा कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए
अमित मालवीय ने आगे तंज कसते हुए कहा कि मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोले थे राहुल
बता दें कि राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा था कि पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दे दी थी। जिसके बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को घेरा है।