Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण, हर्ष संघवी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Anjali Tyagi
17 Oct 2025 12:37 PM IST
गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण, हर्ष संघवी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
x

गांधीनगर। गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो रहा है। जिसमें कैबिनेट में हर्ष संघवी ने ली मंत्रीपद की शपथग्रहण कर ली है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई है। आज कुल 26 मंत्रियों ने शपथग्रहण की है। खास बात रही कि छह पुराने चेहरों को भी कैबिनेट 2.0 में जगह दी गई है।

त्रिकम छंग, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, पीसी बरंडा, दर्शन वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, अर्जुन मोढवाडिया, प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, जीतेंद्रभाई वाघानी, रमनभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महिदा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल्ल पंसेरिया, मनीषा वकील, ईश्वरसिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल, वे नए नेता हैं जिन्हें आज मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

जीतेंद्रभाई वघानी ने भी ली शपथ

जीतेंद्रभाई वघानी ने शपथ ग्रहण कर ली है। वह पाटीदार समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। वहीं भावनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

अर्जुन मोढवाडिया ने ली शपथ

अर्जुन मोढवाडिया को भूपेंद्र पटेल को भी कैबिनेट में जगह मिली है। उन्होंने भी राज्यपाल आचार्य देवव्रत की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की।

डॉ. प्रद्युम्न वाजा ने लिया शपथ

डॉ. प्रद्युम्न वाजा को भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट 2.0 में जगह मिली है। वाजा कोडिनार सीट से विधायक हैं।

रिवाबा जडेजा ने ली शपथ

रिवाबा जडेजा को भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट 2.0 में जगह मिली है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई है।

Next Story