Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BPL बायकॉट पर नया हंगामा! नजमुल इस्लाम को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने रखी नई शर्त

Anjali Tyagi
16 Jan 2026 10:44 AM IST
BPL बायकॉट पर नया हंगामा! नजमुल इस्लाम को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने रखी नई शर्त
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2026 के बहिष्कार मामले में नया मोड़ आ गया है। बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने 15 जनवरी 2026 की देर रात अपना बहिष्कार वापस ले लिया है, लेकिन उन्होंने नजमुल इस्लाम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की सख्त शर्त रखी है। दरअसल CWAB) ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड के पूर्व वित्त समिति अध्यक्ष नजमुल इस्लाम खिलाड़ियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए सबके सामने माफी मांगें।

क्या रखी है मांग

जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने स्पष्ट किया है कि भले ही वे खेल फिर से शुरू कर रहे हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि बोर्ड के पूर्व वित्त समिति अध्यक्ष नजमुल इस्लाम खिलाड़ियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए सबके सामने माफी मांगें।

पदों से हटाना

खिलाड़ियों के विरोध के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने नजमुल इस्लाम को वित्त समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। हालांकि, खिलाड़ी अब उन्हें बोर्ड डायरेक्टर के पद से भी पूरी तरह हटाने की मांग कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, बोर्ड ने नजमुल इस्लाम से बंद कमरे की बैठक में माफी मंगवाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सिरे से खारिज कर दिया है।

क्या था विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब नजमुल इस्लाम ने तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन और मुआवजे पर विवादित बयान दिए। क्रिकेटरों का कहना है कि वे क्रिकेट के व्यापक हित में खेल रहे हैं, लेकिन सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

Next Story