
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- NHAI की नई पहल, कोहरे...
NHAI की नई पहल, कोहरे की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नहीं होगी दुर्घटनाएं!

नई दिल्ली। ठंड में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में कई बार धुंध के कारण गाड़ियां नजर नहीं आती और दुर्घटनाएं होती हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लोगों को अलर्ट करने का फैसला किया है। दरअसल प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले लगाया जा रहा है। जिसका मकसद कोहरे और विजिबिलिटी से जुड़ी जानकारी दिखाना है। इससे ड्राइवर समय रहते ही सतर्क हो जाएंगे।
एनएचएआई ने रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान किया तेज
इसके साथ ही एनएचएआई ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अभियान को भी तेज कर दिया है। एक्सप्रेसवे की एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स के पास डिवाइडरों पर भी रिफ्लेक्टर टेप चिपकाए जा रहे हैं, जिससे रात और कोहरे के दौरान वाहन चालकों को रास्ता साफ नजर आए और वह अलर्ट हो जाएं। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलग-अलग टीमों को पेट्रोलिंग पर भी लगा दिया गया है।
कोहरे से सड़क हादसों का खतरा
पेट्रोलिंग टीमें माइक से भी रास्ते में आगे कोहरा होने की जानकारी दे रही हैं। कोहरे की वजह से अक्सर सड़क हादसों की जानकारी सामने आती है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे में सड़क हादसा होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। क्योंकि इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार आमतौर पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रहती है। एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद से अब तक तेज रफ्तार और कम विजिबिलिटी की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं।
चालकों को किया जा रहा जागरूक
बीते कुछ दिनों से शाम ढलते ही हल्का कोहरा छाने लगा है और रात बढ़ने के साथ विजिबिलिटी तेजी से कम होती जा रही है। इसी वजह से प्राधिकरण सूचना डिस्प्ले सिस्टम और बाकी चीजों से चालकों को अलर्ट कर रहा है। वहीं, रिफ्लेक्टर लगाने के दौरान ड्राइवरों को यह भी बताया जा रहा है कि कोहरे में रफ्तार को कम रखना है। इसके साथ ही हेडलाइट को लो-बीन मोड पर चलाना और वाहन दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है।




