Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

निक्की हत्याकांड में नया मोड़: सीसीटीवी फुटेज में आई सच्चाई सामने जानकर हो जाएंगे हैरान! हादसा या हत्या की साजिश…

Aryan
28 Aug 2025 6:09 PM IST
निक्की हत्याकांड में नया मोड़: सीसीटीवी फुटेज में आई सच्चाई सामने जानकर हो जाएंगे हैरान! हादसा या हत्या की साजिश…
x
इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं, और सभी साक्ष्य को मिलाया जा रहा है

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सिरासा गांव के निक्की हत्याकांड मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोप के मुताबिक निक्की भाटी को उसके पति विपिन ने दहेज मांगने के लिए पहले पिटाई की थी, फिर उसे आग में झोंक दिया। उसके बाद निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां परिजनों ने सिलिंडर फटने से जलने का कारण बताया था। अस्पताल वालों को यही जानकारी दी गई थी। लेकिन अब पुलिस अस्पताल के डॉक्टरों का बयान लेने चाह रही है।

पुलिस जांच में सिलिंडर फटने के सबूत नहीं हैं

इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं, और सभी साक्ष्य को मिलाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि में कैमरे में दिखने वाला व्यक्ति विपिन है या कोई अन्य व्यक्ति। इसके अलावा अस्पताल के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जांच में पता चला है कि अस्पताल से जो मेमो प्राप्त हुआ था, उसमें जलने का कारण सिलिंडर फटना बताया गया था। हालांकि, आरोपी के घर में सिलिंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, उस जगह वहां जलने वाला थिनर मिला था। इसलिए पुलिस इस मामले में आगे की जांच गहराई से कर रही है।

घटना के दिन आरोपी विपिन शोर मचाया

आरोपी विपिन के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र के मुताबिक निक्की ने कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जल गई है। वहीं घटना के दिन अचानक उन्होंने विपिन को शोर मचाते हुए सुना कि निक्की को तुरंत अस्पताल लेकर जाना है। इसके बाद निक्की को आग से झुलसा देखकर लोग दहशत में आ गए और हड़कंप सा मच गया। जबकि सीसीटीवी फुटेज ये दिख रहा है कि जैसे ही विपिन ने शोर मचाया तुरंत अपनी दुकान से बाहर आया था।

निक्की ने विपिन को दूसरी लड़की के साथ पकड़ा था

जानकारी के मुताबिक, विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना अच्छा नहीं लगता था, इस मुद्दे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। पिछले साल जब निक्की ने विपिन को जारचा गांव की एक लड़की के साथ संबंध में रंगे हाथ पकड़ लिया, तब से स्थिति अधिक खराब हो गई थी। आरोपी विपिन परिवार समेत निक्की को दहेज के लिए प्रतारित करते थे।


Next Story