Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली कार ब्लास्ट का नया वीडियो आया सामने, जले वाहन और भगदड़ के बीच दिखी दहशत

DeskNoida
15 Nov 2025 10:53 PM IST
दिल्ली कार ब्लास्ट का नया वीडियो आया सामने, जले वाहन और भगदड़ के बीच दिखी दहशत
x
इस वीडियो में धमाके के तुरंत बाद का खौफनाक मंजर साफ दिखाई देता है। सड़कों पर खड़े जले हुए वाहन, इधर-उधर भागते लोग और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भागदौड़—सब कुछ इस फुटेज में दर्ज है।

दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर सोमवार, 10 नवंबर को हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धमाके के तुरंत बाद का खौफनाक मंजर साफ दिखाई देता है। सड़कों पर खड़े जले हुए वाहन, इधर-उधर भागते लोग और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भागदौड़—सब कुछ इस फुटेज में दर्ज है।

वीडियो में दिखाई देता है कि धमाके के बाद आसपास अफरातफरी मच जाती है। कई लोग जान बचाने के लिए भागते नज़र आते हैं, जबकि कुछ लोग घायलों की मदद करने के लिए मौके की ओर दौड़ते हैं। वहीं दो-तीन पुलिसकर्मी भी वीडियो में दिखते हैं, जो घायलों को राहत पहुंचाने और स्थिति संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

नया CCTV फुटेज बताता है धमाके की तीव्रता

इससे पहले शनिवार को एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जो मेट्रो स्टेशन के अंदर लगे कैमरों का था। इस वीडियो में धमाके से पहले यात्रियों की सामान्य आवाजाही दिखती है। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद एक तेज झटका पूरे स्टेशन को हिलाकर रख देता है। कंपन इतना तेज था कि आसपास की वस्तुएं खड़खड़ाने लगीं और यात्री डर कर इधर-उधर देखने लगे।

वीडियो से यह साफ होता है कि धमाके की तीव्रता बेहद अधिक थी और उसका असर स्टेशन के अंदर तक महसूस किया गया।

फिर खोल दिए गए दो मेट्रो गेट

धमाके के बाद एहतियात के तौर पर लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 को बंद कर दिया गया था। लगभग चार दिन बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इन गेटों को फिर से खोल दिया है। डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब ये गेट यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।

13 लोगों की गई थी जान

इस कार धमाके में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी कहा था कि विस्फोट में अस्थायी रूप से अशक्त हुए लोगों को 5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 20 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

लालकिला क्षेत्र के बाहर हुए इस धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया है, और लगातार सामने आ रहे नए वीडियो घटना की गंभीरता और उस समय की दहशत को और स्पष्ट कर रहे हैं।

Next Story