Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नया साल पर होगा धमाका! पहले हफ्ते में मिलेगा मनोरंजन का डोज, थिएटर से ओटीटी तक रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Anjali Tyagi
30 Dec 2025 8:30 PM IST
नया साल पर होगा धमाका! पहले हफ्ते में मिलेगा मनोरंजन का डोज, थिएटर से ओटीटी तक रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
x

मुंबई। नया साल बड़ा ही धमाकेदार रहने वाला है। साल के पहले हफ्ते में थिएटर से लेकर ओटीटी पर एंटरटेन करने के लिए काफी कुछ आने वाला है। वहीं कई वेब सीरीज और फिल्मों की डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज भी हो रही है। जानते है जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में ओटीटी और थिएटर में कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं?


इक्कीस (थिएटर)

बॉलीवुड से जनवरी के पहले वीक में एक प्राइम हिंदी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हो रही है। ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस वॉर ड्रामा में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में हैं। यह दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र आखिरी फिल्म है।


हक

थिएटर में सफल प्रदर्शन के बाद, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। फिल्म की कहानी एक मुस्लिम महिला (शाजिया बानो) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति द्वारा छोड़ दिए जाने और तीन तलाक मिलने के बाद गुजारा भत्ते के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। यह मामला व्यक्तिगत धार्मिक कानूनों और संवैधानिक अधिकारों के बीच के टकराव को दर्शाता है। इस फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का मुख्य किरदार निभाया है और इमरान हाशमी उनके पति 'अब्बास' (एक वकील) की भूमिका में हैं। सहायक कलाकारों में शीबा चड्ढा और दानिश हुसैन शामिल हैं। यह 2 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।


कुमकी 2

यह 2012 की सुपरहिट फिल्म 'कुमकी' की स्टैंडअलोन सीक्वल है। फिल्म की कहानी एक छोटे लड़के और एक हाथी के बच्चे के बीच के भावनात्मक संबंध और उनके साहसिक सफर को दर्शाती है। इस फिल्म से अभिनेता मथी (Mathi) ने अपना डेब्यू किया है। उनके साथ अर्जुन दास और श्रीता राव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस तमिल फिल्म को प्राइम वीडियो पर 3 जनवरी से देख सकते हैं।


ब्यूटी

यह फिल्म एक तमिल रोमांटिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी "लव, मर्डर और मिस्ट्री" के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सुभाष आनंद और निशा राजपूत मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे 2 जनवरी से ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।


'लव फ्रॉम 9 टू 5'

नए साल की शुरुआत स्प्रेडशीट, रोमांस और एचआर की परेशानियों से भरी 'लव फ्रॉम 9 टू 5' (अमोर डे ऑफिसिना) में होती है, जो एक मेक्सिकन वर्कप्लेस रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ग्रेसिएला (एना गोंजालेज बेलो) और उसके बॉस का डैशिंग बेटा माटेओ (डिएगो क्लेन) को पता चलता है कि जिस अजनबी के साथ उन्होंने एक यादगार रात बिताई थी। इसे 1 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं।


माई कोरियन बॉयफ्रेंड

कोरियाई पुरुषों के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाली पांच ब्राज़ीलियाई महिलाएं आखिरकार 'माई कोरियन बॉयफ्रेंड' में अपने कोरियाई ड्रामा के सपनों को साकार करने की कोशिश करती हैं। इसे 1 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Next Story