
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नये साल का असर!...
नये साल का असर! सोना-चांदी हुआ सस्ता... ये स्टॉक बिखरा, 65 रुपये पर आया भाव!

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में 2025 के आखिरी हफ्ते में तेज गिरावट देखी गई है। बता दें कि सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद धीमा पहुंचा। 1 जनवरी को सोना-चादी के दाम गिरे हैं और इनका असर शेयर बाजार में एक स्टॉक पर भी हुआ है। जो बीते मंगलवार के कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी तक फिसला था और 2026 के पहले कारोबारी दिन गुरुवार को भी करीब 2% तक फिसल गया और 65.92 रुपये पर आ गया।
क्या है स्टॉक में गिरावट का कारण?
बता दें कि MMTC के शेयरों में गिरावट सोने और चांदी दोनों में हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आई कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इसका कारण प्रॉफिट-टेकिंग एक्टिविटी और कमोडिटी मार्केट में साल के आखिर की अस्थिरता को माना जा रहा है।
रिकॉर्ड हाई से इतना सस्ता हुआ सोना और चांदी
जानकारी के मुताबिक एमसीएक्स पर चांदी का रिकॉर्ड हाई प्राइस 2,54,174 रुपये प्रति किलो है, जो इसने 2025 के आखिरी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन छुआ था। इसके बाद इसके शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली। 1 जनवरी को चांदी टूटते हुए अब 2,33,850 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा सोने की कीमत को देखें, तो ये अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर गुरुवार को 1,35,080 तक टूट गया।




