Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- हालत स्थिर है

Anjali Tyagi
11 Nov 2025 10:15 AM IST
दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- हालत स्थिर है
x

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। वो आईसीयू में हैं। 89 साल के धर्मेंद्र 31 अक्टूबर को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे। जिसके बाद खबर आई कि अभिनेता का निधन हो गया है लेकिन ये खबरें गलत करार दें दी रई है। इन खबरों को खुद उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने गलत बताया है।

हेमा मालिनी ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट

हेमा मालिनी ने लिखा, 'जो हो रहा है वह माफ करने योग्य नहीं है। कैसे ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं। धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? ये बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। कृप्या परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।

ईशा देओल खबरों को बताया गलत

ईशा देओल ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया है। ईशा ने पोस्ट कर लिखा- मीडिया गलत खबरें फैलाने की तेजी में हैं। मेरे पिता स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी परिवार को प्राइवेसी दें। पापा की जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थनाओं के लिए थैंक्यू।

Next Story