
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली में नाइजीरियाई...
दिल्ली में नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार, ठगी नहीं बल्कि थार ड्राइवर को सप्लाई करता था ड्रग्स

दिल्ली पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने उस थार कार ड्राइवर को नशे की सप्लाई की थी, जिसने 10 अगस्त को चाणक्यपुरी स्थित ग्यारह मूर्ति के पास दो पैदल यात्रियों को कुचल दिया था।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 40 वर्षीय नडुबुसी के रूप में हुई है। उसे ईस्ट ऑफ कैलाश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम तब सामने आया जब फॉरेंसिक जांच में थार से कोकीन, एलएसडी, एमडी, गांजा, चरस, शराब और नकदी बरामद हुई।
पार्टी सप्लाई नेटवर्क का खुलासा
जांच में पता चला कि थार चालक आशीष बच्चस (26) अक्सर पार्टियों और गैदरिंग्स के लिए नडुबुसी से ड्रग्स खरीदता था। आशीष ने गुरुग्राम में पार्टी अटेंड करने के लिए थार किराए पर ली थी और वापसी में हादसा हुआ।
अवैध रूप से रह रहा था भारत में
नडुबुसी 2010 में स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था, लेकिन 2012 से अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने बताया कि डिजिटल ट्रेल्स, पूछताछ और अन्य सुरागों से उसकी भूमिका सामने आई। अब तक उसके करीब दो दर्जन सहयोगियों से पूछताछ की जा चुकी है।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने कहा कि अब आरोपी आशीष पर केवल लापरवाह ड्राइविंग का ही नहीं बल्कि NDPS एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। जब्त किए गए सभी नशीले पदार्थों के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
और गिरफ्तारी की संभावना
पुलिस फोन रिकॉर्ड्स, पैसों के लेन-देन और पार्टी सर्किट की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस सप्लाई चेन के और नोड्स का पता लगाया जा रहा है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।