Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Nishaanchi Trailer: ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू! जुड़वा रोल से डबल धमाका, फिल्म 'निशानची' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Anjali Tyagi
3 Sept 2025 6:30 PM IST
Nishaanchi Trailer: ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू! जुड़वा रोल से डबल धमाका, फिल्म निशानची का ट्रेलर हुआ रिलीज
x

मुंबई। अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पवार और वेदिता पिंटो नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है- 'अब तक तो बस झलक देखी थी, अब समय है पूरा धमाकेदार ट्रेलर देखने का।'

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म के ट्रेलर में दो जुड़वा भाइयो- बबलू और डबलू की कहानी दिखाई गई है। बबलू थोड़ा बदमाश और चालाक तरह का लगता है जबकि डबलू काफी सीधा-साधा सिंपल सा लड़का है। बबलू को एक लड़की से प्यार हो जाता है, जिसका नाम है रिंकू। ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की गलियों में ले जाता है। यही से बबलू, रंगीली रिंकू और डबलू की जिंदगियां आपस में टकराती हैं।

ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म पूरी तरह देसी मसाला एंटरटेनर के रूप में सामने आ रही है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल। वो बबलू और डबलू नामक दो जुड़वां भाइयों की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म कब होगी रिलीज

बता दें कि फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज दस्तक देगी। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Next Story