Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Nitanshi Goel: कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं बॉलीवुड की यंगेस्ट स्टार, ब्लैक गाउन में की रेड कार्पेट वॉक, देखें तस्वीरें

Varta24Bureau
16 May 2025 9:00 PM IST
Nitanshi Goel: कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं बॉलीवुड की यंगेस्ट स्टार, ब्लैक गाउन में की रेड कार्पेट वॉक, देखें तस्वीरें
x
17 साल की उम्र में कान के रेड कार्पेट पर उतरने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं।



नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म इवेंट में से एक है। हर साल फ्रांस के कान शहर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री से सितारे आते हैं और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हैं। वहीं, बॉलीवुड से भी कई हस्तियां इसमें हिस्सा लेने पहुंचती हैं।


कान्स में बॉलीवुड की यंगेस्ट स्टार

इस साल 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इसमें ‘लापता लेडीज’ फेम बॉलीवुड अभिनेत्री नितांशी गोयल रेड कार्पेट पर उतरी हैं। वहीं, नितांशी केवल 17 साल की उम्र में कान के रेड कार्पेट पर उतरने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री भी बन गई हैं। कान्स के रेड कार्पेट पर यंगेस्ट स्टार नितांशी गोयल आईं और ब्लैक आउटफिट में कमाल कर दिया।


वायरल हुआ नितांशी का लुक

ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में नीतांशी ने अपने लुक से धमाल कर दिया और उनका यह लुक काफी वायरल हो रहा है। वह रेड कार्पेट पर जेड बाय मोनिका और करिश्मा के काउचर से एक शानदार लॉन्ग ब्लैक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिस पर गोल्डन डिटेलिंग थी। उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, स्टड ईयरिंग्स और एक सटल हेयरस्टाइल के साथ बेहद खूबसूरती से कंप्लीट किया।


नीतांशी ने कान्स में अपने डेब्यू पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी तस्वीरों के साथ एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अभी भी सब कुछ स्वीकार कर रही हूं... इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभारी, सम्मानित और बहुत गर्वित महसूस कर रही हूं। कान्स में रेड कार्पेट पर चलना एक सपने जैसा लगा। प्यार के लिए धन्यवाद, हमेशा।”


जैकलीन फर्नांडिस ने अपनाया ये लुक

नितांशी के साथ ही इस साल जैकलीन फर्नांडिस भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हैं। इस दौरान जैकलीन एक डीसेंट लुक में नजर आईं। कान्स से जैकलीन ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। इनमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की चैन में कमाल की लग रही हैं। बता दें कि 13 मई को शुरू हुआ ये फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा। वहीं, अभी और भी बॉलीवुड स्टार्स अपने जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Next Story