Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Nithari Serial Killing Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दोषी ठहराए गए सुरेंद्र कोली को किया बरी, कहा- तुरंत रिहा किया जाए

Anjali Tyagi
11 Nov 2025 12:23 PM IST
Nithari Serial Killing Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दोषी ठहराए गए सुरेंद्र कोली को किया बरी, कहा- तुरंत रिहा किया जाए
x

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल 2006 के निठारी सीरियल किलिंग मामले में दोषी ठहराए गए सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया है और उसकी दोषसिद्धि रद्द कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर वह किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं, तो उसे तुरंत रिहा कर दिया जाए।

13 मामलों में से 12 पर हुआ निर्दोष साबित

बता दें कि इससे पहले कोली को कुल 13 मामलों में मौत की सजा सुनाई गई थी, जिनमें से 12 में पहले ही निर्दोष साबित किया जा चुका है। अधिवक्ता युग मोहित चौधरी ने कहा- 19 साल बाद सुरेंद्र कोली को सभी 13 मामलों में मौत की सजा माफ हो गई है। उन्होंने बताया कि 12 मामलों में सुरेंद्र कोली पहले ही साबित हो चुका था, एक मामला बचा था, जिसमें पांच अदालतों ने कोली को दोषी ठहराया और मौत की सजा दी। आज सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में भी पहले के चार-पांच फैसलों को पलट दिया। यह बेहद गंभीर आरोप थे, लेकिन सारे साक्ष्य जाली थे। इस गरीब आदमी को किसी शक्तिशाली व्यक्ति की रक्षा के लिए फंसाया गया। एक भी साक्ष्य ऐसा नहीं था जो दोष सिद्ध कर सके।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सवाल सीबीआई से पूछना चाहिए, क्योंकि स्पष्ट है कि सीबीआई को असली अपराधी की जानकारी होने के बावजूद इस निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ झूठा सबूत तैयार किया और फंसाया।" सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्यूरेटिव पिटीशन मंजूर होने के बाद सुरेंद्र कोली को अब रिहा किया जाएगा, क्योंकि उन्हें अन्य मामलों में पहले ही बरी किया जा चुका है। इस फैसले से लंबे समय से न्याय की राह में संघर्ष कर रहे कोली और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। निठारी कांड, झूठे सबूत और कानूनी लड़ाई का यह केस अब न्याय और निर्दोषों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण उदाहरण बन गया है।

Next Story