Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी के अध्यक्षता में आज नीति आयोग की होगी महत्वपूर्ण बैठक, जानें किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

Shilpi Narayan
24 May 2025 10:46 AM IST
पीएम मोदी के अध्यक्षता में आज नीति आयोग की होगी महत्वपूर्ण बैठक, जानें किन मुद्दों पर रहेगा फोकस
x
इस बैठक में नीति आयोग की शीर्ष संस्था गवर्निंग काउंसिल में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक होगी। वहीं पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के बाद प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच यह पहली बड़ी बैठक होगी।

मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था पर फोकस करना होगा

बता दें कि नीति आयोग के बयान के अनुसार बैठक में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्यों के साथ 'टीम इंडिया' के रूप में काम करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। वहीं इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था पर फोकस करना होगा। अधिकारी के अनुसार, बैठक में बजट 2025-26 में की गई पहलों और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। वहीं इस बैठक में नीति आयोग की शीर्ष संस्था गवर्निंग काउंसिल में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

चीन की वृद्धि दर में भारी गिरावट

IMF और विश्व बैंक ने अनिश्चित माहौल और उच्च व्यापार तनाव का हवाला देते हुए 2025-26 के लिए भारत के विकास अनुमानों को घटाकर 6.2 और 6.3 फीसदी कर दिया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से लगाए गए टैरिफ के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था मुश्किलों का सामना कर रही है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जाने, चीन की वृद्धि दर में भारी गिरावट आने और वैश्विक स्तर पर देशों में आर्थिक गतिविधियों में मंदी आने की संभावना के बावजूद भारत की चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6.2 से लेकर 6.7 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है।

Next Story